बाइक और छोटा हाथी में भिड़ंत बाइक सवार दो लोग घायल
नगरी ब्लाक के तुमडी बाहरा के पास हुआ एक्सीडेंट जिसमें
बाइक और छोटा हाथी में भिड़ंत हो गया बाइक सवार दो लोग घायल एक की स्थिति गंभीर एक की पेर में मामूली चोट आई है एक्सीडेंट के बाद निजी वाहन में घायलों को नगरी के शासकीय अस्पताल लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार कर यथा स्थिति को देखते हुए राकेश मंडावी पिता मनोज मंडावी उम्र 21 वर्ष तुमड़ी बहार थाना मेचका को जिला घमतरी रिफर किया गया वही खिलेश ध्रुव पिता पंचूराम ध्रुव उम्र 30 वर्ष किसके पैर में चोट आई थी उसे प्राथमिक उपचार कर तुरंत छुट्टी दे दिया गया वही राकेश मंडावी को काफी चोट लगने से उसकी स्थिति नाजुक बताया जा रहा है वही 108 के माध्यम से धमतरी जिला अस्पताल ले जाया गया घायलों के के साथ मैचका थाना प्रभारी आर एस बंजारे डीके यादव भी नगरी अस्पताल पहुंचे