बाजार जा रही गाड़ी पलटी 10 घायल

बाजार जा रही गाड़ी पलटी 10 घायल

नगरी ब्लाक के सकरा मैनपुर रोड के बीच में लीलांज पुल के पास करीब 11:00 रानीगांव गांव से पिकअप गाड़ी CG 04 MN 7604 केशव साहू गाड़ी में भूतबेड़ा बाजार जा रहे थे तभी अचानक सामने से मोटरसाइकिल आने पर साइड देने के चक्कर में गाड़ी लहराते हुए पलटी गाड़ी के चारों चक्का ऊपर हो जाने से उसमें बैठे लोग समान में दब गए थे वही घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई जिसकी खबर मैचका पुलिस थाने को लगी जैसे पुलिस थाने में इसकी सूचना लगी थाना प्रभारी राधेश्याम बंजारे द्वारा सभी घायलों को पुलिस गाड़ी और अन्य गाड़ियों के माध्यम से नगरी अस्पताल लाया गया जहां घायलों की संख्या गाड़ी में 12 से 15 लोग सवार थे 10 लोगों को लगी चोट सभी का नगरी शासकीयअस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया वहीं यथा स्थिति को देखते हुए दो लोगों को धमतरी रेफर किया गया जिसमें दो लोगों की स्थिति को देखते हुए धमतरी अस्पताल  रिफर किया गया योगिता साहू, हुलेश साहू को कुछ लोगों के हाथ फेक्चर कंधा फेक्चर होने की आशंका बताई जा रही है सभी का एक्सरे किया जा रहा है स-र के बाद ही क्लियर हो पाएगा कि किसको कहां पर लगी है चोट



घायल का नाम 

1= श्रीमती नीराबाई निषाद  पति मोतीराम उम्र 55 वर्ष रानी गांव थाना सिहावा

2 =श्रीमती सोनी बाई निषाद उम्र 50 वर्ष पति सुंदर साकिन हीरापुर थाना सिहावा 

3 =देवेंद्र साहू पिता सुरेंद्र साहू उम्र 34 वर्ष कोड़मुड पारा साकरा थाना सिहावा

4 =बाला राम साहू पिता राधेश्याम साहू उम्र 42 वर्ष सकिन खमरिया थाना सिहावा 

5 =लकी साहू पिता केशव साहू उम्र 17 वर्ष सकिन रानी गांव थाना सिहावा 

6 =अभिजीत पिता ओमकार उम्र 28 वर्ष साकिन सारंगपूरी थाना सिहावा 

7 =हुलेश साहू पिता केशव साहू उम्र 40 वर्ष स्कूलपारा साकरा थाना सिहावा 

8 =योगिता साहू पिता केशव उम्र24 वर्ष  सकिन सारंग पूरी थाना सिहावा 

9 =पुष्प कुमार साहू पिता अरुण साहू उम्र 27वर्ष सकिन साकरा थाना सिहावा 

10=अरुण साहू पिता डोमार उम्र 50 वर्ष साकरा थाना सिहावा

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने