मितानिनों ने किया नगरी धमतरी हाईवे चक्का जाम
रायपुर आंदोलन हेतु रवाना हो रही मितानिनों को पुलिस ने रोका, किया चक्का जाम नगरी में जताया विरोध
3 घंटे से अधिक रोड में बैठी रही मितानिन संघ दोनों तरफ लगी गाड़ियों की कतार
नगरी विकासखण्ड की मितानिन संघ की कार्यकर्ता मंगलवार को रायपुर में आयोजित आंदोलन में शामिल होने के लिए रवाना हो रही थीं। इस दौरान पुलिस विभाग द्वारा उन्हें नगरी–धमतरी मार्ग कर्राघाटी के पास आंदोलन में जाने से रोक दिया गया। जिससे गुस्से में आकर पुलिस कार्रवाई के बाद मितानिनों ने नगरी मुख्य मार्ग पर 3 घंटा से अधिक बैठकर शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया। इस दौरान यातायात बाधित रहा, जिससे विद्यालय जाने वाले छात्र-छात्राएं शिक्षक के साथ ऑफिस और अपने जरूरी काम से आने जाने काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा
मितानिन प्रतिनिधियों का कहना था कि हमारी जो प्रमुख मांगे थी उनको लेकर आंदोलन धरना प्रदर्शन में रायपुर में प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन के लिए अनुमति प्राप्त है, बावजूद इसके उन्हें आगे जाने से रोका जा रहा है। जिसके कारण हम लोग यहीं पर रख कर रोड में ही बैठ गए जब तक हमको जान नहीं दिया जाएगा तब तक हम रोड में ही बैठे रहेंगेवहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यहां कार्रवाई शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिकोण से की गई।
स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने मितानिन प्रतिनिधियों से चर्चा कर मामले को शांत कराने का प्रयास किया गया एक प्रतिनिधि मंडल जाने की अनुमति दी गई तब जाकर चक्का जाम खत्म हुआ