पदमपुर सिहावा से लापता हुआ था मृतक हो सकता बड़ा खुलासा, तांत्रिक ने की हत्या
गंगरेल में मिली लाश में हो सकता बड़ा खुलासा, तांत्रिक ने की हत्यासिहावा क्षेत्र से लापता व्यक्ति की गंगरेल मानव वन के पास मिली लाश के मामले में पुलिस बड़ा खुलासा कर सकती है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी भिलाई का तांत्रिक है जो शराब व पानी में जहर मिलाकर हत्या करता था। गंगरेल के पूर्व अभनपुर में और रायपुर में एक हत्या कर चुका है। आखिर वह हत्या क्यों करता था पुलिस खुलासा में ही पता चल पाएगा बहरहाल यह पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है।
ज्ञात हो कि शुक्रवार 6 दिसंबर को रुद्री पुलिस को सूचना मिली कि मानव वन के पास एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है जहां से बदबू भी आ रही है।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो उसकी शिनाख्ति ग्राम पदमपुर थाना सिहावा के वीरेंद्र देवांगन के रूप में हुई। तत्काल सिहावा पुलिस को इसकी सूचना दी गई।वहां से उनके परिजनों ने पहुंचकर शिनाख्ति की। परिजनों ने बताया था कि वीरेंद्र देवांगन एक दिसंबर से गायब था और 3 दिसंबर को सिहावा में गुम इंसान दर्ज कराया गया था।मृतक कृषि कार्य करता था। इस मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद रुद्री थाना में बीएनएस की धारा 103(1) के तहत अपराध दर्ज किया गया। इसी बीच पुलिस को एक बड़ा क्लू मिल गया और वह आरोपी तक पहुंचने में कामयाब हो गई।