पोटाश बम और वन प्राणियों के खाल किया गया जप्त
पोटाश बम और वन्य प्राणियों के अवशेष बरामद अभ्यारण क्षेत्र के डीएफओ वरुण जैन के मार्गदर्शन में वन और पुलिस विभाग के संयुक्त करवाई
नगरी प्रकाश नेताम नगरी के भट्टी चौक निवासी के घर मे अभ्यारण क्षेत्र के डीएफओ वरुण जैन के मार्गदर्शन में वन और पुलिस विभाग के संयुक्त कार्रवाई पोटाश बम और भालू के नाखून दांत अन्य वन्य प्राणियों के अवशेष बरामद किए गए हैं वन विभाग को सबसे बड़ी सफलता आपको बता दें कि पोटाश बम से हाथी की बच्चों की मौत हुई थी तब से वन विभाग द्वारा पोटाश बम से शिकार करने वालों के ऊपर नजर रखी जा रही थी जिसके चलते कुछ लोगों को पोटाश बम के साथ पकड़ा गया था उनके बाद उसे लोगों से पूछताछ करने के पश्चात नगरी के प्रकाश नेताम के घर पुलिस विभाग और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई की गई तो घर से 55 नाग पोटाश बम 80,भालू के नाखून, साल खपरी सियार के खाल कोटरी खाल एवं अन्य वन्य प्राणियों के के अवशेष प्राप्त हुए हैं
सवाल यह भी उठता है कि यह शिकारी इतने सालों तक शिकार कर रहा था और वन प्राणियों की हत्या की वन विभाग को कैसा नहीं चला पता इतने समय तक लापरवाही तो सांफ झलक रही है अब किन-किन लोगों के ऊपर में होगी कार्रवाई देखना होगा