दो मोटरसाइकिल आपस में भिड़े दोनों मोटरसाइकिल चालकों के पैर हुए पिक्चर नगरी अस्पताल में फैक्चर वालों मरीजों के लिए बना रेफर सेंटर
आज एक बड़ी दुर्घटना होते होते रह गई नगरी ब्लाक के बेलर भूमिका रोड में दो मोटरसाइकिल आपस में भिड़े दुर्घटना में दोनों का पैर फैक्चर हो गया जिन लोगों को 108 के माध्यम से नगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया गया नगरी में हड्डी रोग विशेषज्ञ नहीं होने के चलते आज तीन मरीजों को एक साथ जिला अस्पताल धमतरी रेफर किया गया जिसमें मुकेश निषाद पिता नकछेडा निषाद,उम्र 20 रानीगांव, लोकेन्द्र साहू पिता मेघ सिंह साहू भखारा निवासी वही दूसरी घटना नगरी के तहसील ऑफिस के पास हुई जिसमें एक युवा घायल हुआ आशीष साहू पिता महेश साहू 30 नगरी जिसके पैर की उंगली फैक्चर हो गई इन सभी को धमतरी जिला अस्पताल रेफर किया गया इन सब चीजों को देखते हुए ऐसा लगता है की नगरी का ब्लॉक मुख्यालय का इतना बड़ा अस्पताल क्या रेफर सेंटर बन गया है वहीं कुछ लोगों का कहना है कि नगरी ब्लाक इतना बड़ा है रोज कहीं ना कहीं आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं कभी किसी का हाथ फैक्चर हो जाता है कभी किसी का पैर फैक्चर हो जाता है यहां एक एक्सरे मशीन जरूर रखी गई है उसे एक-रे मशीन में एक-रे करने के बाद जब पता चलता है कि हाथ पिक्चर है पैर फैक्चर है कमर फैक्चर है तो तुरंत उसे जिला अस्पताल धमतरी भी फर्क कर दिया जाता है जब अस्पताल में इतनी सुविधा होने के बाद एक हड्डी रोग विशेषज्ञ और एक प्लास्टर बढ़ने की सुविधा क्यों नहीं सवाल उठता है क्या यहां के जनप्रतिनिधि गण या अस्पताल के प्रमुख ने कभी मांग की इन सुविधाओं के लिए अगर मांग की होगी तो यहां इस आदिवासी क्षेत्र में यह सुविधा क्यों नहीं दी जा रही है अगर कोई बोराई क्षेत्र में अगर घटना घटी तो उसे 35 किलोमीटर नगरी अस्पताल लाया जाता है फिर उसके बाद 65 किलोमीटर धमतरी भेजा जाता है कई लोगों के पास इलाज करने के लिए ₹1 भी नहीं होते हैं उनको काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है अगर यहां हड्डी रोग विशेषज्ञ और प्लास्टर लगाने की सुविधा एक्स-रे मशीन से एक्स-रे निकालने वाले जानकार की अति आवश्यक है नगरी हॉस्पिटल को यहां सुविधा दिया जाना चाहिए और इस पर जनप्रतिनिधियों को भी ध्यान देना चाहिए