स्कूल के छत से गिरि 8 साल की बालिका

स्कूल के छत से गिरि 8साल की बालिका 

नन्दकुमरी कमार 8 वर्ष पिता सुखराम कमार कोटभरी कक्षा दूसरी क्लास की छात्रा जो 4:00 बजे स्कूल के छत से गिर गई जिसके चलते उसके हाथ में दो जगह फैक्चर और छाती में चोट लगने की बात बताई गई वही 9:00 बजे करीब नगरी के शासकीय अस्पताल लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार कर धमतरी जिला अस्पताल रेफर किया गया राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहा जाने वाले कमार जाती के लोग अपने समस्या को खुलकर नहीं बता सकते जिसके चलते उनका काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है वही उन लोग के पास ना मोबाइल की सुविधा ना किसी और चीजों की सुविधा जिसके माध्यम से 108 को भी कॉल किया जा सकता था जब नगरी अस्पताल पहुंचे तब हमारे प्रतिनिधि को किसी ने फोन करके इसकी जानकारी दी थी उनकी व्यवस्था धमतरी ले जाने की नहीं हो रही है वहीं नगरी के हमारे प्रतिनिधि और समाज सेवी सन्नी छजेडा ने नगरी अस्पताल के अधिकारी फोन लगाकर गाड़ी व्यवस्था करने की बात कही इसी बीच में 108 नंबर पर बहुत ही कोशिश करने के बाद कॉल लगा तब जाकर कहीं आईडी मिली तब 108 में करीब 10:30 बजे उसे बालिका को जो दर्द में तड़प रही थी धमतरी रेफर किया गया इस समय स्कूल के एक शिक्षक जो नगरी में निवास करते हैं वह अस्पताल पहुंचे थे बाकी शायद किसी को उनकी चिंता नहीं थी होगी या पता नहीं था होगा


इस संबंध में नगरी विकासखंड के शिक्षा अधिकारी से चर्चा करने पर बताया गया कि जिला के अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचकर बच्ची के परिवार से मिले और बच्ची का इलाज अच्छे से हो इस बात पर ध्यान दिया जा रहा है वही विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि आज कोटभरी

 स्कूल पहुंचकर इस बारे में पता किया गया की बच्ची कैसे गिरी छत से तो वहां के लोगों ने बताया कि बच्ची 5:00 बजे करीब स्कूल के लेटर में चढ़ी थी और वहीं से जुड़ा एक और लेटर है जिसमें जा रही थी इस बीच अचानक पैर फिसलने से नीचे गिर गई और दुर्घटना हो गया और इसकी सूचना स्टाफ के किसी लोगों को नहीं थी जब नगरी अस्पताल ले जाया गया तो स्कूल स्टाफ के शर्मा सर वहां पहुंचे थे

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने