नगर पंचायत नगरी के भाजपा प्रत्याशियों ने नामांकन किया जाम

नगर पंचायत नगरी के भाजपा प्रत्याशियों ने नामांकन किया जाम

नामांकन दाखिल करते समय

सभी प्रत्याशियों ने बजरंग चौक पहुंचकर बजरंगबली जी का लिया आशीर्वाद

आज दंतेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना करने के पश्चात भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष प्रत्याशी बलजीत छाबड़ा सहित पूरे 15 वार्ड के प्रत्याशी के साथ विशाल नामांकन रैली पूरे बजा गज पारंपरिक नृत्य आतिशबाजी झूमते गाते भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद बलजीत छाबड़ा जिंदाबाद के नारे लगाते नगरी के मुख्य मार्ग मैं निकली वही नगर वासियों ने अपने दुकानों से निकलकर अध्यक्ष सहित सभी प्रत्याशियों का पुष्प हार श्रीफल और तिलक लगाकर स्वागत सम्मान किया  हजारों की संख्या में भाजपा के कार्यकर्ताओं सहित नगर वासी शामिल थे भाजपा में कार्यकर्ताओं में एक अलग ही उमंग और जोश से भरा हुआ था गगन भेदी नारे के साथ यहां रैली नगरी के मुख्य मार्ग से होते हुए अनुविभागी अधिकारी राजस्व ऑफिस पहुंचकर सभी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जिसमें अध्यक्ष पद के लिए बलजीत छाबड़ा सहित वार्ड के पार्षद वार्ड नंबर  1 से राजा पवार वार्ड नंबर 2 देवचरण ध्रुव वार्ड नंबर से 3 लोकेश साहू वार्ड नंबर से 4 पूर्व पार्षद सुनील निर्मलकर वार्ड नंबर से 5 विनीत कोठारी वार्ड नंबर 6 से पूर्व पार्षद विकास बोहरा वार्ड नंबर से 7 चलेश्वरी साहू वार्ड नंबर  8 कामनी साहू वार्ड नंबर 9 श्रीमती अलका साव वार्ड नंबर 10 डागेश्वरी साहू वार्ड नंबर 11 पूर्व पार्षद अश्वनी निषाद वार्ड नंबर 12 अंबिका ध्रुव वार्ड नंबर 13 असकरण पटेल वार्ड नंबर 14 शंकर देव वार्ड नंबर 15 रविंद्र साहू सभी ने अपना नामांकन दाखिल किया इस समय भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नागेंद्र शुक्ला पूर्व विधायक श्रवण मरकाम वरिष्ठ राजेंद्र गोलछा नगर पंचायत अध्यक्ष आराधना शुक्ला जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम भारतीय जनता पार्टी मंडल महामंत्री हृदय साहू राजू गोसाई राम गोपाल साहू ,गोपी कश्यप,भूपेंद्र साहू, सुरेश साहू, जानू तिवारी,रुपेंद्र साहू, संत कोठरी, कमलेश देवांगन, सहित 15 वार्डों के भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या उपस्थित रहे,

नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी बलजीत छाबड़ा ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हम बनाए हैं हम ही सवारेंगे भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रत्याशी नगर पंचायत में जीत दर्ज करेंगे और नगर के विकास में एक नई गाथा लिखेंगे उन्होंने कहा कि नगर में बनाए गए अधूरे कांप्लेक्स को पूरा करने के पश्चात गरीब और जरूरतमंद लोगों को आवंटित किया जाएगा।उन्होंने नगर विकास की अपार संभावना व्यक्त करते हुए कहा है कि नगर वासियों के सहभागिता से नगर विकास को प्राथमिकता देकर, सबका साथ और सबका विकास के थीम पर कार्य करेंगे,बलजीत छाबड़ा ने पुरे विश्वास के साथ कहा है कि नगरवासीयों का प्यार मतदान के दौरान भारतीय जनता पार्टी को मिलेगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने