नगर पंचायत नगरी के लिए कांग्रेस प्रत्याशी पेमन स्वर्ण बैर

नगर पंचायत नगरी के लिए कांग्रेस प्रत्याशी पेमन स्वर्ण बैर


नगर पंचायत नगरी के कांग्रेस प्रत्याशी पेमन स्वर्ण बैर के नाम की घोषणा की गई इसके बाद कांग्रेसियों में एक अलग उत्साह देखने को मिल रहा है वहीं कांग्रेस एक जुट होकर पेमन स्वर्ण बैर को नगर पंचायत नगरी में बैठने की प्रतिज्ञा कर रहे हैं पेमन स्वर्ण बैर के नाम की घोषणा हुई वहीं कांग्रेस के लोगों के साथ-साथ नगर के प्रबुद्ध जन पहुंचे उनका बधाइयां देने इसके पहले ग्राम पंचायत में उपसरपंच थे साथ में नव आनंद कला मंदिर के अध्यक्ष भी रह चुके हैं नगरी नगर में बहुत सारे सामाजिक संगठन खेल संगठनों से जुड़े हुए हैं

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने