नामांकन के आखिरी दिन कांग्रेस के प्रत्याशियों ने भरा नामांकन
नगर पंचायत नगरी से कांग्रेस के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सहित 15 वार्डों के प्रत्याशियों ने आज दाखिल किया नामांकननगरी नगर के हृदय स्थल दंतेश्वरी मंदिर में सभी प्रत्याशी सहित पार्टी के वरिष्ठ जनों ने दंतेश्वरी माता का पूजा अर्चना करने के पश्चात बजे बजे के साथ आतिशबाजी करते हुए कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद पेमन स्वर्ण बैर जिंदाबाद के नारों के साथ सभी दुकानदारों का अभिवादन स्वीकार करते हुए भव्य रैली नगरी के प्रमुख मार्गो से होते हुए अनुविभागी अधिकारी राजस्व ऑफिस पहुंचकर सभी ने नामांकन दाखिल किया जिसमें नगर पंचायत नगरी से कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए पेमन स्वर्ण बैर सहित पूरे 15 वार्डों के प्रत्याशियों वार्ड नंबर 1 से शहीद वीरनारायण सिंह श्रीमति बबीता कोसरिया वार्ड नंबर 2 पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी से बलराम कुंजाम बलराम कुंजाम 3 रामनगर वार्ड से श्रीमति मिक्की गुप्ता वार्ड नंबर 4 महात्मा गांधी वार्ड से नरेश कुमार पटेल वार्ड नंबर 5 पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड से नीलू छैदेहा (रूद्रप्रताप) ध्रुव वार्ड नंबर 6 रानी दुर्गावती वार्ड से जसवंत खनूजा वार्ड नंबर 7 स्वामी विवेकानंद वार्ड से श्रीमति निशा यादव वार्ड नंबर 8 चन्द्रशेखर आजाद वार्ड से श्रीमति टुकेश्वरी (जयंती) साहू वार्ड नंबर 9 शहीद धर्मेन्द्र साव वार्ड से श्रीमति अमृता लहौरिया वार्ड नंबर 10 श्रृंगी ऋषी वार्ड से श्रीमति संगीता बाई साहू वार्ड नंबर 11 महावीर वार्ड भैरव चंद देवांगन वार्ड नंबर 12 सुभाष चन्द्रबोस वार्ड से श्रीमति शैल्य बाई नेताम वार्ड नंबर 13 डॉ. भीमराव अम्बेडकर बिरेन्द्र कुमार साहू वार्ड नंबर 14 शहीद गैंदसिंह नायक से अरूण सोम वार्ड नंबर 15 शहीद सेनानी वार्ड से होरीलाल पटेल इस भव्य रैली में सिहावा विधानसभा के विधायक अंबिका मरकाम, पूर्व विधायक अशोक सोम विधायक सलाहकार सचिन भंसाली ,भनेंद्र ठाकुर, भारत निर्मलकर, सहित समस्त कांग्रेस के पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता के साथ नगर वासी उपस्थित थे