सिहावा विधायक ने कहा गुणवत्ताहीन निर्माण बर्दाश्त नहीं

सिहावा विधायक ने कहा गुणवत्ताहीन निर्माण बर्दाश्त नहीं

हमारे समाचार का असर कुछ दिन पहले रोडो को लेकर हमने चलाया था समाचार जिसका असर रोडो का रिपेयरिंग किया जा रहा है

सिहावा क्षेत्र में रोडो की हालत काफी खराब विधायक ने पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों को अच्छे निर्माण करवाने की दी समझाइए गुणवत्ताहीन निर्माण बर्दाश्त नहीं

एक दिन पहले हुए निर्माण को लेकर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी ने बताया कि मटेरियल ज्यादा हिट हो जाने के कारण ऐसा स्थिति निर्मित हुई फिर से इसके ऊपर रिपेयरिंग किया जाएगा

नगरी सिहावा क्षेत्र में रोडो की हालत ऐसी हो गई है कि डामर रोड तो दिखता ही नहीं सिर्फ गड्ढे ही गड्ढे नजर आ रहे हैं वही नगरी में सिहावा रोड गुढ़ियारी तालाब से लेकर धमतरी जाने वाला रास्ता की हालत बेहाल नगरी मुख्यालय की रोड़ों का आज सिहावा विधायक अंबिका मरकाम जब अपने घर से दौरे पर निकली तब बस स्टैंड के पास रोड रिपेयरिंग का काम कल रात्रि में किया गया था जिसे देखकर रोड की गुणवत्ता पर सवाल उठाया गया वहीं रिपेयरिंग हो रहे स्थान पर विधायक ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारी को फोन करके निर्माण स्थल पर बुलाया मगर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी नहीं पहुंचे उसे स्थान पर पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर ने आकर विधायक के सवालों का जवाब दिया गोलमोल विधायक अंबिका मरकाम का कहना था कि रिपेयरिंग किया जा रहा है तो अच्छे से करें या तो फिर ना करें गुणवत्ताहीन कम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा वहीं आसपास के दुकानदारों का भी कहना था की कल शाम को रोड का रिपेयरिंग काम किया गया था और सुबह रोड वापस उखाड़ना चालू हो गया जिसकी  शिकायत विधायक के साथ-साथ स्थानीय पत्रकारों को भी की गई थी जिसका संज्ञान लेते हुए पत्रकारों ने भी इस की शिकायत विभाग से करते हुए रिपेयरिंग काम को अच्छे से करवाने की बात कही और वही क्षेत्र वासियों का कहना है कि ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए अधिकारी कर्मचारी हर बातों का गोलमोल जवाब देते हैं और गुणवत्ता ही निर्माण कार्यों में उनकी पूरी सहभागिता रहती है ऐसा लगता है इस समय मौजूद थे विधायक सलाहकार सचिन भंसाली कांग्रेस के वरिष्ठ भनेंद्र ठाकुर अनवर राजा मीडिया प्रभारी महेंद्र पांडे पिंकी यादु

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने