धन उपार्जन केंद्र में पहुंचकर विधायक ने किया निरीक्षण

किसनो की समस्या से हुई रूबरू किसानों को कोई भी समस्या ना हो धान बेचने के लिए दिया गया हिदायत
सिहावा विधायक अंबिका मरकाम दिन सोमवार 25/ 11/ 24/ को नगरी व बेलर ब्लाक के विभिन्न उपार्जन केंद्रों (धान ख़रीदी केंद्र) के दौरा के साथ निरीक्षण कर उपस्थित किसानों से हो रही धान खरीदी के संबंध में जानकारी लेते हुए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जिसमें चर्चा के दौरान किसानों ने बताया कि धान खरीदी केंद्र में किसानों के सहमति से 40 किलो 800 सो ग्राम धान को तोल के साथ सरकारी रेट पतला धान 23.20 प्रति किलो व मोटा धान 23 प्रति किलो दर से खरीदी की जा रही है
वही विभागीय अधिकारियों ने बताया कि आगामी 9 दिसबंर तक के लिए धान खरीदी के लिए किसानों का टोकन लगभग सभी खरीदी केंद्रों में कटा जा चुका वही नगरी मंडी में 25 सो कुंटल के आस पास धान की खरीदी की जा चुकी है जिसमे 5 हजार कुंटल तक के धान का उठाव हो गया है । इसी तरह सिहावा विधायक का विभिन्न उपार्जन केंद्र फरसिया, सांकरा ,धान उपार्जन केंद्र उमरगांव, धान उपार्जन केंद्र घठुला,धान उपार्जन केंद्र बेलरगांव ,धान उपार्जन केंद्र , गंडोगरी ,धान उपार्जन केंद्र सेमरा धान उपार्जन केंद्र सिहावा , इन सभी उपार्जन केंन्द्रों पर विधायक अंबिका मरकाम ने निरीक्षण किया वही निरीक्षण के दौरान विधायक मोहोदया धान खरीदी केन्द्र में पेयजल व्यवस्था, सीसी कारन, शेड निर्माण, किसान कुटी ,शौचालय , आदि मांगों को उपस्थित कृषक एवं कर्मचारियों के द्वारा रखी गई
जिस पर विधायक ने कहा कि इस विषय में मंडी बोर्ड से बात कर सभी निर्माण कार्यों को तत्काल कराने का प्रयास किया जाएगा साथ ही विधायक ने उपस्थित अधिकारी को निर्देशित किया कि किसानों को किसी भी प्रकार के धान बेचने में परेशानी का सामना नहीं होना चाहिए साथ ही उन्होंने बताया कि अधिकतर किसानों को ऑनलाइन टोकन के लिए समस्या हो रही थी जिस पर कलेक्टर मोहोदया के साथ मीटिंग में चर्चा की गई जिसके बाद लगभग सभी खरीदी केंद्र में ऑफलाइन टोकन के लिए भी आदेश जारी कर दिया गया है जिससे अब कृषक ऑफलाइन टोकन काटा कर अपना धान बेच सकेंगे साथ ही धान खरीदी केंद्र निरीक्षण दौरा कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष , भानेद्र ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेसी दाऊवा, लाल देवागन, ब्लाक कांग्रेस कमेटी महामंत्री सचिन भंसाली, महिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपक विषेन, जयंती हेमू साहू, महेन्द्र पाण्डेय, पिंकी यदु, खम्मन साहू, अख्तर खान, वेद राम साहू ,दुर्गेश कस्यप, कृष्ण कुमार मरकोले,आसकरण पटेल, रामकुमार सरोज, पत्रकार साथी जीवन नहाटा, अशोक संचेती, दीपेश निषाद, कुदीप साहू, अभिनव अवस्थी,व क्षेत्र के किसान भाइयों की उपस्थिति रही