आवासीय विद्यालय व छात्रावास में असुविधाओ का भरमार

आवासीय विद्यालय व छात्रावास में असुविधाओ का भरमार 


कमार आवासी विद्यालय नगरी का किया आवचक निरीक्षण 

सिहावा विधायक अंबिका मरकाम फिर दिखी एक्शन मुड़ में  

  सिहावा विधानसभा क्षेत्र की विधायक अंबिका मरकाम आजकल एक्शन मूड में दिखाई दे रही है  शिकायत मिलते ही  खुद पहुंच कर निरीक्षण करते हैं और तत्काल विभागीय अधिकारी को फटकार लगाकर काम में सुधार लाने के लिए निर्देशित करते हैं आज विधायक सिहावा अंबिका मरकाम अचानक कमार आवसीय विद्यालय एवं छात्रावास में आवचक निरीक्षण हेतु पहुंच गए वही विधायक महोदय ने उपस्थित छात्र-छात्राओं से बात कर समस्या जानना चाहा जिस पर छात्रों ने बताया कि आवासीय विद्यालय व छात्रावास में असुविधाओ का भरमार है 

छात्रों ने बताया कि पानी के लिए पर्याप्त मात्रा में टंकी नहीं लगाई गई, है  ठंड के दिनों में गीजर उपलब्ध नहीं होने से ठंडे पानी में नहा कर सुबह से ही स्कूल जाना पड़ता है और ना ही रात में सोने के लिए पर्याप्त मात्रा में बेडशीट, रजाई, ब्लांकेट, व ठंड से बचने के लिए गरम कपड़ा स्वेटर, साल, की भी व्यवस्था नहीं की जा रही है , पानी फिल्टर का मशीन नही है , पर्याप्त मात्रा में बेलेजर नही है   ज्ञात हो कि कमर परिवार को राष्ट्रपति का दत्तक पुत्र के नाम से जाना जाता कमर जनजाति अति पिछड़ा जनजाति परिवार के आते है वही कमार जनजाति को शासन के द्वारा सुविधा देने के लिए विभिन्न योजना संचालित की गई है 

लेकिन मुख्यालय नगरी में  दिया तले अंधेरा देखने को मिल रहा है जहा आसुविधाओं का भारमार लगा हुआ है इस आवासीय विद्यालय व छात्रावास में लगभग 80 छात्र छात्राएं अध्यनरत है वही विधायक मोहोदया ने कहा कि  कमार बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार की योजनाओं को धरातल में उतरने की जरूरत है लेकिन छात्रावास व विद्यालय में आज आसुविधा के चलते  ठंड में भी  बिना ब्लेजर, स्वेटर के बच्चे पढ़ाई करने के लिए मजबूर है बेडशीट, ब्लैंकेट के बिना बच्चों को सोना पड़ रहा है वही निरीक्षण के दौरान पाया गया कि उनके अलावा भी अन्य सुविधाओं जो बच्चों को मिलनी चाहिए वह उन्हें नहीं मिल रही है मुख्यालय में होने पर भी इस तरह की लापरवाही को देखने को मिल रही । 

जिसे देखकर  विधायक अंबिका मरकाम संज्ञान में लेते हुए उपस्थित छात्रावास अधीक्षक कबिलास ध्रुव ,अधीक्षिका उर्मिला मरकाम, से इस विषय में जानकारी चाहि तो उनके द्वारा गोल मटोल जवाब दिया गया

 जिस पर नाराजगी जाहिर करते हुए  विधायक ने तत्काल जांच कर हो रहे लापरवाही पर  कार्रवाई करने की बात कहि साथ ही उपस्थित छात्राओं ने छात्रावास के अधीक्षक, अधिक्षिका, होम गार्ड भरती शर्मा , आदि के खिलाफ दुर्व्यवहार   करने का आरोप लगाते हुए इनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है जिस पर विधायक मरकाम ने उन्हें  बच्चों के साथ सकुशल व्यवहार करने की हिदायत दी व  बच्चो के साथ   हो रहे लापरवाही को बर्दाश्त नहीं   करने की बात कही वहीं उन्होंने क्षेत्र के अधिकारी कर्मचारियों को अवगत कराते हुए कहा कि जितने भी कार्य सिहावा विधानसभा में चल रहे हैं वे सभी गुणवंतापूर्वक हो साथ में जितने भी विभाग संचालित है वहां पर सभी कार्य सकुशल हो शिकायत मिलने पर निश्चित तौर पर कार्रवाही करने की बात कहि ।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने