सीता नदी पुल पर आवागमन बाधित पुल पर पानी के चलते

 आवागमन बाधित सीता नदी पुल पर
पुल के ऊपर 5 फीट से ज्यादा पानी होने के चलते आवागमन बाधित

पानी कम होने के इंतजार में तीजा जा रही महिलाएं


नगरी..धमतरी जिला के नगरी ब्लाक मुख्यालय से उड़ीसा जाने वाला मार्ग करीब 11:00 से से बंद वही पानी का स्तर कम होने पर आवागमन वापस चालू हो जाएगा पुल के ऊपर अत्यधिक पानी होने से तीजा जाने वाले महिलाओं को हो रही है काफी परेशानी महिलाओं के साथ-साथ छोटे-छोटे बच्चे भी हो रहे हैं परेशान वह ऐसी जगह है कि वहां पर कोई भी चीज मिलना नामुमकिन है

नगरी ब्लाक मुख्यालय से उड़ीसा जाने वाला मार्ग में पढ़ने वाला सीता नदी में बाढ़ आने और बाढ़ में विशाल  पेड़ बहाकर पुल के बीच में आ जाने से  दोनों तरफ गाड़ियों की लाइन लगी हुई है सभी के चक्के थम गए हैं वही तीजा त्यौहार के चलते महिलाएं अपने ससुराल से मायके जाने के लिए निकली है मगर भारी बारिश के चलते पुल के ऊपर से 5 फीट करीब पानी चल रहा है जिसके कारण आवागमन बाधित हो गया है वही इस पुल पुलिया को बनाने के लिए क्षेत्रवासी कई सालों से संघर्ष कर रहे हैं  मगर शासन प्रशासन आज तक ध्यान नहीं दिया वहीं क्षेत्र वासियों का कहना है कि इस पुल को काफी ऊंचाई में बनाया जाना चाहिए कुछ साल पूर्व इस पुल को बनाने के लिए ठेकेदार द्वारा सभी सामान और मटेरियल लाया गया था मगर टाइगर रिजर्व होने के चलते वन विभाग के आपत्तियों के चलते यहां पुल निर्माण रुक गया वही एक तरफ भारतमाला बनाने में लाखों पेड़ काट दिए जा रहे हैं उसके लिए वह विभाग शायद अपनी आंख बंद करके बैठा है और कोई आपत्ति नहीं कर रहा है मगर इस पुल को बनाने के लिए एक भी पेड़ शायद नहीं काटेंगे उसके लिए आपत्ति करना कहां तक सही है अगर यहां पुल पुलिया बन जाता है तो आवागमन के साधन बढ़ जाएंगे क्योंकि धमतरी जिला से उड़ीसा और जगदलपुर जिला को जोड़ा जा सकता है और आसानी से आवागमन किया जा सकता है

क्षेत्रवासियों का कहना है कि जल्द से जल्द इस पुल का निर्माण किया जाना चाहिए जिससे इस क्षेत्र में आवागमन के साधन बढ़ेंगे और छोटे-छोटे गांव लोगों का भी विकास होगा आवागमन नहीं होने से गांव में विकास नहीं हो रहा है साथी आवागमन के लिए बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता है

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने