अंबिका मरकाम द्वारा पानी टैंकर की दी गई सौगात

  

 सिहावा विधानसभा विधायक अंबिका मरकाम द्वारा तीज त्यौहार के पावन बेला में दर्जनों पंचायत को पानी टेंकर की दी सौगात


सिहावा विधानसभा क्षेत्र की विधायक अंबिका मरकाम द्वारा विधायक निधि से ग्राम पंचायत  खैरभरी, बेधवापथरा,   बगरूमनाला,आमदी ,पलारीखार,कोलियरी केरेमुडा,   गोविंदपुर,मुकुंदपुर,फरसापानी,पाइक भाटा ,पदमपुर, एवम भोथापारा चनागांव,क्षेत्र वासियों की बहु प्रतीक्षित मांग एवं क्षेत्र में शादी ब्याह सामाजिक कार्यक्रम धार्मिक कार्यक्रम एवं सार्वजनिक कार्यक्रमों में आम जनमानस को पानी की समस्या से निजात दिलाने में अहम योगदान दिया है क्षेत्रवासियों द्वारा विधायक के पुण्य योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है

उक्त अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष भानेंद्र सिंह ठाकुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूषण साहू ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ निकेश ठाकुर भरत निर्मलकर छवि ठाकुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रवि ठाकुर विधायक निज सलाहकार सचिन भंसाली किसान कांग्रेस  जिला महामंत्री  पिंकी यदु गट्टा सिल्ली  के सेक्टर प्रभारी अनवर उल हक अनुसूचित जाति कांग्रेस  के जिला अध्यक्ष हिदेश सोनवानी बीरेंद्र निर्मलकर एवं एवं पानी टैंकर की सौगात प्राप्त करने वाले ग्राम पंचायत के समस्त सरपंच उप सरपंच पंच गण एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने