नरेगा मजदूरों का बकाया नहीं मिलेगा तो करेंगे आंदोलन मुख्यमंत्री के नाम सोपे ज्ञापन

 विकासखंड नगरी के मनरेगा मेट संघ के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को ज्ञापन सौंपकर नरेगा मजदूरों के लगभग 7 करोड़ की बकाया भुगतान राशि अतिशीघ्र दिलवाने की मांग



मनरेगा मजदूर एवं मेट संघ में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम एवं मुख्य कार्यापालन अधिकारी जनपद पंचायत नगरी, के साथ धमतरी जिला कलेक्टर को सोपा गया ज्ञापन

 मनरेगा मजदूर एवं मेटो का भुगतान न होने के संबंध मे !

 छ.ग. के समस्त जिलो मे महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत किये गये कार्यों का मजदूर एवं मेट का पारिश्रमिक राशी नहीं मिला है।, मेट भूगतान राशि पूर्व में भी अवगत के साथ मांग रखा गया था, अब तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है।

जो मनरेगा मेटो को चिंतन की विषय बना है, मेट हमेशा छ.ग. प्रदेश के समस्त पंचायतों में नरेगा एवं शासन के कार्यों में सहयोग प्रदान करते आ रहे। लेकिन मजदूरों का पारिश्रमिक राशि नहीं मिलने के कारण मजदूरों का पलायन की स्थिति हो गया है। फिर भी शासन द्वारा पंचायत में दिये गये नरेगा कार्यों को किया जा रहा है।

अतः माननीय मुख्यमंत्री से गुजारिश है कि मजदूरों एवं मेटो द्वारा मनरेगा योजना में किये गये कार्यों का पारिश्रमिक राशि तत्काल 10 दिवस के भीतर भुगतान किया जावे भुगतान नहीं होने पर सभी जिले के मेट एवं मजदूर लोग हड़ताल करने पर मजबुर हो जायेगें

वही प्रदेश अध्यक्ष डीके यादव ने बताया कि

 जनपद पंचायत नगरी, जिला-धमतरी (छ.ग.) में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत मनरेगा कार्य किया गया है जिसमें सभी पंचायतों में मजदूरों एवं मेट के मजदूरी भुगतान मई-जून से लगभग 7 करोड़ राशि भुगतान नहीं हुआ है जो मजदुर लोग आये दिन मेट लोगो को पैसा की मांग करते रहते हैं जिसस विवाद की स्थिति बनी रहती है। मजदूरों का यथावत कथन होगा है कि मेट लोग काम करवाएं है तो मेट पैसा है इस तरह मनरेगा मॅटो का चिन्तन का विषय बन गया है। अगर जल्द 10 दिवस के अन्दर भुगतान किया जावे अन्यथा भुगतान नहीं होने पर मेट और मजदूर भारी संख्या मे लोग जिला मुख्यालय में हड़ताल करने के लिए मजबूर हो जायेगा। इस समय उपस्थित थे छतीसगढ़ मेट संगठन प्रदेश व ब्लॉक अध्यक्ष डीके यादव  

प्रदेश व ब्लॉक पदाधिकारी उत्तम यादव  ब्लॉक सचिव लोकेश पटेल ब्लॉक सलहकार मनोज कश्यप, जीवन ध्रुव रहेश मराई अमन राज दानेश सोरी कलस्टर अध्यक्ष रमेश ध्रुव, विनोद मंडावी कलस्टर अध्यक्ष ठाकुर राम साहू, लोकेश पटेल ,जागेश्वर नेताम अनूप कुमार नेताम अग्रचंद नेताम शिव कुमार  गोपाल राम कावडे सिन्हा जागेश्वरी टेकाम कलस्टर अध्यक्ष,मंजू लता मरकाम, ज्योति मंडावी  मनरेगा पदाधिकारी मेट उपस्थित रहे,

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने