दुगली वन परिक्षेत्र में भालू की मौत
नगरी ब्लाक दुगली वन परिक्षेत्र की मामला बीती रात बुधवार की रात्रि की घटना है,दुगली बांध के नीचे नहर में भालू मृत अवस्था में मिला है तकरीबन सात से आठ साल का नर भालू का मृत बाडी की जानकारी ग्रामिणों ने वन विभाग के कर्मचारियों की दी है,गांव की आबादी की सीमा में मृत अवस्था में पड़ा मिला । जिसके चलते ग्रामीण जनों में दहशत का माहौल भालू की मृत्यु शरीर देखने में स्वाभाविक मौत लग रहा है बहर हाल पोस्ट मार्डम पश्चात ही वास्तविकता पता चल पाएगा। फिर हाल वन अमला घटना स्थल पे मौजूद हैं