अब संभव हो पाएगा आवास योजना निर्माण का जिनको नहीं मिल पा रहा था आवास उनके लिए होगा वरदान साबित राजा पवार
बीजेपी ने 3 फरवरी को नगरीय निकाय का चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया। बीजेपी ने अपने अटल विश्वास पत्र में 20 बड़ी घोषणाएं की हैं। घोषणा पत्र पर नगरी नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 1 के प्रत्यसी राजा पवार ने कहा कि भाजपा ने घोषणा पत्र को इसे अटल विश्वास पत्र का नाम दिया है। इस पत्र में शहर के विकास के लिए 20 बड़ी घोषणाएं की गईं हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व घोषणा पत्र टीम की प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरणसिंह देव, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, अमर अग्रवाल का आभार मानते हुए राजा पवार ने कहा कि यह घोषणापत्र अटल जी की 100वीं जयंती और ‘अटल निर्माण वर्ष’ के अवसर पर उनके योगदान और राष्ट्र निर्माण के दृष्टिकोण को सम्मानित करते हुए समर्पित किया गया है।जिसका छत्तीसगढ़ की जनता ने स्वागत किया है।राजा पवार ने कहा कि आज 20 बिंदुओं पर अटल विश्वास पत्र जो जारी किया गया है, उसमें महिलाओं को प्रॉपर्टी टैक्स में 25% की विशेष छूट, महापौर सम्मान निधि की स्थापना, UPSC मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों को एक लाख की प्रोत्साहन राशि, विद्यालय और महाविद्यालय में मुफ्त वाईफाई की सुविधा, पीएम स्व निधि से 30 हजार की वित्तीय सहायता, फ्री सेनेटरी पैड की उपलब्धता, महिला स्वसहायता समूह को बर्तन बैंक के लिए 2.5 लाख का ऋण, सिकल सेल एनीमिया मुक्त प्रदेश की परिकल्पना, गोकुल नगर का विस्तार, राजधानी की यातायात को सुदृढ़ बनाने पार्किंग निर्माण, नालंदा परिसर पुस्तकालयों की संख्या में बढ़ोतरी, पुराने संपति कर के लिए एक मुश्त निपटान सुविधा, 3 लाख PMAYU घरों का तेजी से निर्माण, पट्टा धारकों को भू स्वामी हक सहित जनहित के लिए विशेष संकल्प योजनाएं शामिल हैं।
वही राजा पवार ने कहा कि अब प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए जो रुकावट आ रही थी उसके लिए मैं रास्ते खोल दिए भाजपा सरकार ने जिसके चलते गरीब परिवार का होगा सपना पूरा जो बिजली बिल और समेकित कर पटाते हैं उन्हें आवास बनाने की पात्रता दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ में आगामी नगरीय निकाय चुनावों के लिए अपना जो घोषणापत्र ‘अटल विश्वास पत्र’ जारी किया है वह नगरीय निकाय क्षेत्र की तस्वीर और वहां के रहवासियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।इस घोषणा पत्र से नगरी नगर के विकास का रास्ता खुलेगा और नगर पंचायत क्षेत्र विकास के नए आयाम स्थापित करेगा