नगर पंचायत नगरी विकास के नए आयाम के साथ सुंदरता मे लगा चार चांद

नगर पंचायत नगरी विकास के नए आयाम के साथ सुंदरता मे लगा चार चांद


आराधना शुक्ला,अजय नाहटा व विकास बोहरा सांसद प्रतिनिधि के अथक प्रयास से तैयार हुआ हमर नगरी प्रोजेक्ट

विकास बोहरा की कार्य कुशलता का नगर में चर्चा_ 

 नगर पंचायत नगरी में विकास के कई नए आयाम गढ़े गए,बड़ी-बड़ी इमारतें नए-नए बीटी सड़क सोसायटी भवन यात्री प्रतीक्षालय आदि कार्य किए गए पर इन सबसे अलग नगरी की एक खास बात अब उभर कर सामने आ रही है..जी हां आपने सही समझा बड़े- बड़े शहरों में हमर बिलासपुर, हमर रायपुर, उक्त प्रोजेक्ट पूर्ण रूप ले चुकी है। और यही कार्य अन्य कार्य से भिन्न साबित होती है, गौरतलब हो कि नगर पंचायत नगरी में अनुभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय के सामने लंबित समय से दीवाल बनकर तैयार था। जिसमें महज बैनर पोस्टर लगाने का ही कार्य हो रहा था। किंतु नगर पंचायत नगरी के अध्यक्ष आराधना शुक्ला उनकी पूरी बॉडी विशेष रूप से कहें तो सांसद प्रतिनिधि विकास बोहरा ने अपनी पद का सदुपयोग करते हुए पूरे दमखम लगाकर उक्त कार्य को पूर्ण करने में सफल हुए .हमर नगरी प्रोजेक्ट अब पूर्ण रूप से बनकर तैयार है जो नगर के साथ-साथ क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। नगर वासियों से जब हमने इस संदर्भ में चर्चा किया तो उन्होंने नगर की युवा नेता विकास बोहरा के इस अथक प्रयास की सराहना की है और इसी प्रकार से अनवरत विकास की गति को बढ़ाने के लिए आशीर्वाद दिया है। युवाओं ने हमर नगरी प्रोजेक्ट के लिए विकास बोहरा सांसद प्रतिनिधि सहित अन्य पदाधिकारीयों का आभार व्यक्त किया है।




  विकास बोहरा सांसद प्रतिनिधि का वर्जन 



मैं जनता का सेवक के रूप में हमेशा तटस्थ रहा हूं, हमर नगरी प्रोजेक्ट बहुत ही सुंदर प्रोजेक्ट है, जो नगर की सौंदर्यता को चार चांद लगाती है मैंने नगर पंचायत नगरी के सांसद प्रतिनिधि होने के नाते अपनी जवाबदारी एवं जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा पूर्वक पुरी की है। इसमें नगर पंचायत नगरी के तत्कालीन अध्यक्ष आराधना शुक्ला, उपाध्यक्ष अजय नाहटा व समस्त पार्षदों का भी पूरा-पूरा सहयोग रहा है ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने