चोरी के मामले में गिरफ्तारी करने पहुंची ग्रामीण पर तनी रिवाल्वर और की झुमाझुपटी
नगरी ब्लाक के रिसगांव क्षेत्र नक्सलाइट क्षेत्र काह जाने वाले क्षेत्र में आज गुंडरदेही थाना सिविल ड्रेस में आई पुलिस की गुंडागर्दी सामने आई है सिविल ड्रेस में पहुंचे आरक्षक ने ग्रामीणों के ऊपर तानी पिस्टल आदिवासियों से की झुमाझुपटी चोरी के मामले में गिरफ्तारी करने पहुंची थी गुंडरदेही पुलिस गांव के घनाराम मरकाम को पुलिस गाड़ी में जबरदस्ती पुलिस गाड़ी में बैठाने का ग्रामीणों ने किया विरोधग्रामीणों के विरोध के बाद घनाराम को छोड़ लौटी पुलिस नगरी SDOP से शिकायत करने पहुंचे ग्रामीणों ने बताया किगांव के धनाराम मरकाम को सिविल ड्रेस में पहुंचे अपने आप को गुंडरदेही के पुलिस बताने वाले लोग धनाराम मरकाम को एक चोर के कहने पर बिना कोई कागज दिखाएं बिना ब्लॉक के कोई भी पुलिस थाने में सूचना दिए धनाराम को जबरदस्ती अपने साथ ले जाने के लिए जैसे गाड़ी में बैठ कर आगे निकले कि ग्रामीण जन पहुंच गए और इसका विरोध किया और कुछ कागज दस्तावेज सिविल ड्रेस में आए लोगों से मांगने पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए पिस्तौल निकाल कर लहराया गया जिससे ग्रामीण काफी आक्रोश हो गए और उनके आक्रोश को देखकर अपने आप को पुलिस वाले बताने वाले वहां से वापस बैरंग लौट गए वहीं धनाराम ने बताया कि जो उनके साथ आदमी आया था वह चोरी के जुर्म में जेल में था तब वन भूमि में अतिक्रमण किए जाने के कारण मुझे व मेरे गांव के अन्य व्यक्तियों के साथ धमतरी जेल में निरूद्ध किया गया था वहा पर मुकरी नामक व्यक्ति भी जेल में था मुकरी के साथ केवल इतना ही जान पहचान है। वह व्यक्ति दिनांक-08/02/2025 दिन शनिवार को मेरे गांव में दो मोटर साइकिल में मुझे दुढते आए मैं राशन दुकान रिसगांव से चांवल कय कर घर आ रहा था कि रास्ते में जबरदस्ती चावल को रखवा कर मुझे राजू सेठ के पास चल कह कर मोटर साइकिल में बिठाकर आमाबहार राजू के दुकान के पास लाए तथा एक वाहन बिना नंबर का लाकर मेरे मना करने पर भी जबरदस्ती बैठाकर ले गए। मेरे गांव वाले सोदुर नदी के पास मुझे इन लोगो से छुड़ाने आए और मुझे छुड़ाए ।
गांव वाले मुकरी से पूछे कि मुझे जबरदस्ती क्यो ले जा रहे हो उन लोगों ने कहा कि हम गुण्डरदेही थाना से आए हैं घनाराम चोरी किया है उसे हम गुण्डरदेही थाना ले जा रहे हैं कहकर एक व्यक्ति पिस्तौल निकान कर धमकाया कि हम पुलिस वाले है। गांव वालो ने कहा कि पुलिस वाले है तो इसके विरूद्ध कोई जाँच के लिए कागज या स्थानीय थाना का पुलिस क्यो नहीं है। हमारे गांव के लोभिन कुमार मरकाम के जिम्मेदारी में मुझे सौंप कर कि कल रविवार को 11.00 बजे गुण्डरदेही थाना घनाराम को उपस्थित करना कह कर वे लोग चले गए।
मैं करका गांव का एक आम आदमी हूं मैंने किसी भी प्रकार से चोरी आदि नहीं किया है तथा उन पिस्तौल निकाल कर धमकाने वाले व्यक्यिो के विरूद्ध उचित एवं कानूनी करे मैं उक्त घटना से काफी डर गया हूं तथा मुझे जान माल का डर हो गया है जिससे कि मेरा डर खत्म हो जाए। उक्त घटना कि जानकारी खल्लारी थाना में उसी दिन तुरन्त दे दिया हूं।
अतएव माननीय महोदय से निवेदन है कि मुकरी व उनके अज्ञात साथीयों के विरूद्ध उचित व कानूनी कार्यवाही करने दिया
गया ज्ञापन