नगरी क्षेत्र बना जंगल सफारी

 नगरी क्षेत्र बना जंगल सफारी

कर्रा घाटी मोड़ के पास दिखा
रात्रि में या सुबह मॉर्निंग वॉक में निकले हो तो हो जाइए सावधान कहीं भी मिल सकता है खूंखार जंगली जानवर

नगरी ब्लाक बना जंगल सफारी रोज दिख रहे हैं जंगली जानवर एक तरफ नगर पंचायत नगरी में रोज भालू के घूमने से नगर में दहशत है वही नगरी के पास के गांव में कराघाटी मोड के पास दिखा तेंदुआ कल रात में राहगीरों को रोड के किनारे नगरी से करीब 4 किलोमीटर दूर यहां तेंदुआ देखा गया और नगर पंचायत नगरी में तो हर रोज भालू कहीं ना कहीं देखे जा सकते हैं वहीं क्षेत्र में 35 से 40 संख्या में हाथी भी विचरण कर रहे हैं शायद नगरी ब्लाक जंगल सफारी बनने में ज्यादा देर नहीं है क्षेत्र वासियों का कहना है कि वन विभाग अभी तक मौन साधे हुए हैं क्या बड़ी घटना दुर्घटना घटना के बाद ही उनकी निद्रा जागेगी क्योंकि नगरी नगर पंचायत में भालू ऐसे विचरण कर रहे हैं मानो वह जंगल के नहीं शहर के ही रहवासी हो मगर वन विभाग द्वारा ना कोई मुनियादी करवाई गई सुरक्षा को लेकर ना कोई गाइडलाइन जारी किया गया अगर भालू के हमले से कोई घायल हो जाता है तो इसकी जवाब दही किसकी होगी क्या वन विभाग का कोई जवाब नहीं बनता क्यों भालू के दो शावकों को नगर से बाहर करने की व्यवस्था जल्द करें या फिर अपनी सुरक्षा को लेकर नगर वासियों को ही कोई बड़ा कदम उठाना पड़ेगा

कुछ दिन पहले बांध तालाब के पास

शासकीय अस्पताल के पीछे कॉलोनी में


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने