आज भी उड़ीसा बॉर्डर से लगे छत्तीसगढ़ के बोराई क्षेत्र में अवैध धन हो रहे हैं परिवहन
शायद कुछ दिन पहले कार्रवाई करने की फॉर्मेलिटी की गई थी
केशकाल घाट बंद होने से वाहनों की आवाज आई बोराई मार्ग से हो रही है जिसका भी फायदा अवैध रूप से ध्यान परिवहन करने वाले उठा रहे हैं
छत्तीसगढ़ से लगे उड़ीसा बॉर्डर से नगरी ब्लाक के बोराई क्षेत्र में ट्रक ट्रक भर भर के रात्रि में आ रहा है अवैध धन और विभाग साधे बैठा है मौन हर साल की तरह इस साल भी रात को ट्रक में भर के उड़ीसा से छत्तीसगढ़ के नगरी ब्लाक के बोराई क्षेत्र में ट्रक भर भर के रोज रात को कई हजारों क्विंटल धन परिवहन किया जा रहा है जिसका फायदा कुछ नामी व्यापारी उठा रहे हैं जो लाखों रुपया इस अवैद्यान परिवहन को लेकर कमा रहे हैं कुछ स्थानीय लोगों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि उड़ीसा से रात्रि में ट्रक भर भर के धान बोराई उड़ीसा बॉर्डर से लगे गांव में लाकर डंप किया जाता है और स्थानी धन बताकर यहां के मंडी में किसानों के नाम से बेचा जाता है वहीं उन लोगों का कहना है कि मंडी का बेरिया उड़ीसा बॉर्डर से करीब 4 किलोमीटर दूर लगाया गया है और उसके पहले छत्तीसगढ़ बॉर्डर में छत्तीसगढ़ के कुछ गांव आते हैं जहां पर यहां अवैध धन परिवहन का खेल खेला जाता है कुछ स्थानीय व्यापारियों द्वारा शायद इतना बड़ा खेल खेलने के लिए पूरी तरह से मायाजाल बिछाकर ही खेला जा रहा है वहीं कुछ लोगों का कहना है कि अवैध परिवहन में अंकुश लगाने वालों की मिली भगत के बिना यहां संभव नहीं है क्योंकि ऐसा कोई दिन नहीं होगा जहां रात्रि मैं 12:00 के बाद सुबह 5:00 से 6:00 तक के यहां खेल खेला जाता है अगर ईमानदारी से यहां पर निगरानी किया जाए सीसीटीवी लगाकर और रोज रात्रि में कार्रवाई के नाम पर अगर यहां पर जांच किया जाए तो अंकुश लगाया जा सकता है इस अवैध परिवहन में इस अवैध परिवहन से छत्तीसगढ़ शासन प्रशासन को करोड़ों रुपए की छाती होने की आशंका जताई जा रही है
कुछ दिन पहले सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश पर जिले में राजस्व, खाद्य विभाग एवं कृषि उपज मंडल के अधिकारियों के संयुक्त दल द्वारा अवैध धान भण्डारण एवं परिवहन पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में 15 नवम्बर को ब्लॉक स्तरीय उड़नदस्ता दल नगरी द्वारा रोशन ट्रेडर्स बोराई, दीपके ट्रेडर्स बोराई, आयुष्मान ट्रेडिंग कम्पनी धमतरी, भंसाली ट्रेडर्स तथा बाबूलाल चम्पालाल जैन बोराई के प्रतिष्ठान में आकस्मिक जांच की गई। इस दौरान रोशन ट्रेडर्स बोराई में 160 क्विंटल, दीपके ट्रेडर्स बोराई में 108 क्विंटल, आयुष्मान ट्रेडिंग कंपनी धमतरी में 75 क्विंटल, भंसाली ट्रेडर्स में 115 क्विंटल तथा बाबूलाल चम्पालाल जैन ग्राम बोराई के दुकान में 60 क्विंटल अवैध धान का भण्डारण पाये जाने पर उक्त चारों फर्म संचालकों के विरूद्ध मंडी अधिनियम 1972 के तहत प्रकरण दर्ज कर कुल 518 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया। खाद्य अधिकारी ने बताया कि उड़नदस्ता दल द्वारा लगातार अवैध धान के भण्डारण, परिवहन पर कार्यवाही की जाएगी। वही स्थानी लोगों का कहना है कि यह करवाई फॉर्मेलिटी है क्योंकि पूरे धान बिक्री तक उड़ीसा से रात्रि में ट्रक भर भर के धन बोराई उड़ीसा बॉर्डर से लगे गांव में लाकर डंप किया जाता है और उसे यहां के मंडी में बेचा जाता है जिसके चलते शासन को करोड़ों रुपया का चूना लगाया जाता है अगर वास्तव में सही धान के कलाबाजारियों को पकड़ना है तो यहां रात दिन निगरानी करनी पड़ेगी अधिकारी कर्मचारियों को तभी बड़े धान के तस्कर हाथ में आएंगे और कुछ लोगों ने कहा कि नीचे से ऊपर तक के सेटिंग के चलते अधिकारी यहां नहीं आते जांच करने अगर वास्तव में यह सही है तो मंडी के खुले रहने तक देखना होगा और कितनी होती है कार्रवाई या फिर डाल दिया जाएगा ठंडी बस्तर में और हमारा यहां सच को आईना दिखाने के बराबर साबित हो रहा है शायद इस अवैध परिवहन को रोकने के लिए एक अलग से एजेंसी बनाकर रात्रि में ग्रस्त करने पर ही रोक लगाई जा सकती है और शासन प्रशासन का नुकसान बचाया जा सकता है