अधिकारी कर्मचारी शिविर छोड़कर लौटे खाली हाथ तुमडीबहार मे

 9 सूत्रीय मांगो को लेकर पांच पंचायत के लोग अपनी मांगों को लेकर डटे रहेंगे मंग पुरा नहीं होते तक ब्लॉक मुख्यालय जिला मुख्यालय और राजधानी तक भी जाकर लड़ाई लड़ने की बात कही

प्रदर्शनकार्यों द्वारा स्कूल में ताला लगाने की बात सुनते ही अधिकारी कर्मचारी शिविर छोड़कर लौटे खाली हाथ तुमडीबहार मे

विज्ञान के टीचर सतीश प्रकाश सिंह को लेकर आक्रोश विज्ञान टीचर हटाने और नए नियुक्त करने तक शाला भवन में लगा रहेगा ताला 

  स्कूल के बच्चों ने भी शिक्षकों की मांग पूरी नहीं होते तक स्कूल में नहीं जाने की बात कही  विज्ञान के टीचर संस्कृत टीचर की है मांग

जन समस्या निवारण शिविर में एक भी आवेदन नहीं आया समस्या का

9 सूत्रीय मांगो को लेकर धरने पर बैठे किसान संघर्ष समिति स्कूली बच्चे भी रहे शामिल जन समस्या निवारण शिविर का बहिष्कार कर स्कूल में जड़ा ताला


किसान संघर्ष समिति स्कूली बच्चे  बहुप्रतीक्षित मांगो को लेकर मोर्चा खोल दिया है यहां किसान संघर्ष बेलर बाहरा जोन के कई गांव के किसानों अपने 9 सूत्री मांगों को लेकर जिले के अंतिम छोर वनांचल क्षेत्र तुमड़ी बाहर गांव के चौक में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए है,स्कूली छात्र, छात्राएं भी प्रदर्शन में शामिल होकर अपनी मांग कर रहे है किसान हाईस्कूल के विज्ञान के शिक्षक को अन्य जगह स्थानांतरण कर नए विज्ञान के शिक्षक हाई स्कूल को हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति ,अरसीकन्हार से गरहडीही तक पक्की सड़क, ग्राम बेलर बाहरा, बासीन, अर्जुनी, तुमडीबहार, गायताभरी, दौड़, छोटेगोबरा तक नहर नाली का विस्तार.सोंडूर डैम के लिए अधिग्रहित किसानों के भूमि का मुआवजा और उपस्वास्थ्य केंद्र से सोंदूर बांध जीरो तक पक्की सड़क, थाना मेचका से सोंदुर डैम तक सड़क मरम्मत कार्य और सोंदूर डैम और मुचकुंद ऋषि पर्वत को पर्यटन स्थल घोषित करने की मांग सहित 9 सूत्रीय मांगो को लेकर आज 11 सितम्बर यानी बुधवार से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे ह  इस दौरान पालकों ने धरना स्थल तक पैदल चलकर हाईस्कूल तुमडीबाहर तक पैदल पहुंचे जहां आज प्रशासन द्वारा जन समस्या निवारण शिविर का अयोजन किया गया था. लेकिन ग्रामीणों ने शिविर का बहिष्कार कर दिया और कोई भी ग्रामीण शिविर में अपना समस्या लेकर नहीं पहुंचे वहीं शिविर में पहले से मौके पर मौजूद तहसीलदार, एसडीओपी सहित तमाम विभाग के प्रशासनिक अमले मौके पर मौजूद रहे और स्कूल के मुख्य गेट के पास ग्रामीणों को समझाने का भरपूर कोशिश किए लेकीन फिर भी लोग अपनी मांगों को लेकर अडटे रहे जिसके बाद पालकों ने स्कूल के गेट में ताला जड़ दिया और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते रहे.जहां से वापस धरना स्थल पर वापस पहुंचकर फिर से धरने पर बैठ गए इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल भी तैनात है.बता दे कि ये सभी मांगे किसानों की बहुप्रतीक्षित मांगे है, जिसके लिए किसानों द्वारा बीते कई वर्षों से लगातार मांग कर रहे है, लेकीन आज तक किसानों की समस्या का हल नहीं हो सका है, जिसके चलते थक हार कर किसानों को प्रदर्शन करना पड़ रहा है.... किसानों का कहना है कि जब तक उसकी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक वो लोग ऐसे ही धरने पर बैठे रहेंगे...और जरूरत पड़ी तो चक्काजाम करने के लिए भी बाध्य होंगे इस दौरान प्रदर्शन में श्रीधन सोम, नरेश मांझी, दिनेश यादव, विमल धुर्वा, ब्रह्मा देव, भान सिंह, फूल सिंह नेताम, लीला शंकर तरुण मरकाम, धर्मेंद्र बिसेन कालेश्वरी मांझी राजुला मरकाम उषा नाग भानुमति नाग ग्राम बेलरबाहरा, बरपदर, कस्लोर, बांधापारा, तुमड़ीबाहर, गाताभार्री, अर्जुनी, बाशीन, ठेन्ही, गोबरा, दौड़, दौड़पंडरीपानी, घोरागाव, काचीपारा, मेचका खालगड, आरसिकंहार, बोइरगांव, करखा, बड़े गांव किसान संघर्ष समिति के किसान और स्कूली छात्र, छात्राएं बड़ी संख्या शामिल थे

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने