आनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन स्थल तुमड़ीबहार मे कल
कल दिनांक 11 तारीख को जन समस्या निवारण शिविर भी का होगा आयोजन तुमड़ीबहार
क्षेत्र के मूलभूत सुविधाओं को लेकर के मांग पुरा होते तक आनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन स्थल तुमड़ीबहार कल दिनाँक 11/09/2024 दिन बुधवार से मांग पुरा होते तक आंदोलन में डटे रहने की बात कही गई वहीं सभी आंदोलनकारी कपड़ा, राशन पानी, टीन बर्तन लेकर के धरना प्रदर्शन किसान आंदोलन के तुमड़ीबहार कल सुबह से ही धरना प्रदर्शन चालू करने की बात बताई आंदोलन का नारा लड़ेंगे जीतेंगे ....हमारी मांगे पुरी करो...जोर जुल्म के टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है।. .किसान संघर्ष समिति जिंदाबाद....इंकलाब ज़िंदाबाद.. .करो या मरो यह हमारा नारा है... हम अपना अधिकार मांगते ..नही किसी से भीख मांगते...हमारी मांगे जिंदाबाद जिंदाबाद जिंदाबाद...... हमारी मांगे पुरी करो ...।।।तब हम यह से वापस जाएंगे.... इन नारों के साथ अपने विभिन्न 09 सुत्रीय मांगो को लेकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन
1. हाई स्कूल के विज्ञान के शिक्षक को अन्य जगह स्थांतरण कर नई विज्ञान के शिक्षक हेतु । वही बताया जा रहा है कि विज्ञान का शिक्षा पहले बड़ी पोस्ट में था उसके बाद इस स्कूल में स्थानांतरण किया गया जब से इस स्कूल में स्थानांतरण किया गया है तब से कभी कभार स्कूल पहुंचते हैं मगर बिना पढ़ाई करवाई वापस चले जाते हैं और इश्क शिकायत कई बार करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है हमें ऐसा शिक्षक नहीं चाहिए हमें विज्ञान का दूसरा शिक्षक चाहिए जो स्कूल में आकर बच्चों को पढ़ाई करवा
2. हाई स्कूल को हायर सेकंडरी स्कूल में उन्नयन।
3. नई आदिम जाति सेवा सहकारी समिति।
4. अरसीकन्हार से गरहड़िही तक पक्की सड़क ।
5. ग्राम बेलरबाहरा, बासीन, अर्जुनी, तुमड़ीबहार, गायताभरी, दौड़, छोटेगोबरा तक नहर नाली का विस्तार।
6. सोंडूर डेम के लिए अधिग्रहित किसानों के भूमी का मुआवजा ।
7. उपस्वस्थ केंद्र से सोंडूर डेम जीरो तक पक्की सड़क ।
8. थाना मेचका से सोंडूर डेम तक सड़क मरम्मत कार्य।
9. सोडूर डेम और मुचकुंद ऋषी पर्वत को पर्यटन स्थल घोषित करने हेतू ।