उड़ीसा से ला रहे थे दारू पुलिस ने किया गिरफ्तार बोराई पुलिस की बड़ी कार्रवाई

 उड़ीसा से ला रहे थे दारू पुलिस ने किया गिरफ्तार बोराई पुलिस की बड़ी कार्रवाई

बोराई थाना क्षेत्र में अवैध दारू काफी मात्रा में पकड़ा गया आपको बता दें कि उड़ीसा से 50 पावा विदेशी शराब 16 केन किंगफिशर दारू मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 27 H 7725 से से उड़ीसा से छत्तीसगढ़ ला रहे थे वहीं गोरी पुलिस की कड़ी नजर से अवैध दारू के व्यापार करने वाले पुलिस बालों की नजर से बच नहीं सके और पुलिस के हत्या चढ़ गया अवैध दारू लाने वाले सियाराम सोरी पिता सोमाराम घनश्याम सलाम पिता बुधराम सलाम जो की खल्लारी विश्रामपुरी कोंडागांव के निवासी जिनके पास से यह काफी मात्रा में दारू पकड़ी गई इसी से अंदाजन लगाया जा सकता है की अवैध दारू सिर्फ और सिर्फ दारू भट्टी से बड़ी मात्रा में निकलती है बिकने के लिए जबकि सरकार के नियम को तक में रखकर  दारू भट्टी में बैठने वाला गादीदार ही सरकार के साथ कर रहा है गद्दारी पैसे की लालच में एक साथ अवैध दारू बेचने वालों को दे दिया जाता है दारू क्योंकि दीपावली के समय दारू भट्टी बंद रहेगी उसके बाद भी लोगों को पर्याप्त मात्रा में मिल रहा है पीने के लिए दारू वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इस पूरे अवैध दारू के बिक्री में दारू भट्टी के गादीदार से लेकर उनके ऊपर अधिकारी तक की मिली भगत बताई जा रही है


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने