पाईकभाठा के पास बस से टकराई बाइक, पीछे बैठे युवक की मौके पर मौत, चालक घायल

 पाईकभाठा के पास बस से टकराई बाइक, पीछे बैठे युवक की मौके पर मौत, चालक घायल


सिहावा थाना क्षेत्र के पाईकभाठा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। रायपुर से बेलर जा रही दीपक ट्रैवल्स की बस (CG 23 P 4093) सवारी उतारने के लिए सड़क किनारे खड़ी थी, तभी पीछे से तेज रफ्तार बाइक (CG 05 AS 4008) आकर बस से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के पीछे बैठे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

मृतक की पहचान पवन कुंजाम के रूप में हुई घटना में बाइक के पीछे बैठे पवन कुंजाम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बाइक चला रहा युवक दुलेश ध्रुव घायल हो गया। घायल को 108 एंबुलेंस की मदद से नगरी अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

बस सवारियां उतार रही थी, तभी हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार दीपक ट्रैवल्स की बस रायपुर से बेलर जा रही थी। बस को पाईकभाठा के पास सवारी उतारने के लिए रोका गया था। उसी समय बाइक सवार पीछे से बस में जा भिड़े। हादसे की सूचना मिलते ही सिहावा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया - हादसा बेहद दर्दनाक था

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा इतना जबरदस्त था कि पीछे बैठे युवक का सिर फट गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने