ब्रेकिंग न्यूज़ नारियल के लिए चला गया गहरे पानी में हो गई मौत
गणेश विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से युवक की मौत,नारियल के लिए पहुंच गया था गहरे पानी में
आज नगरी ब्लाक से एक दुखद खबर आ रही है भूरसीडोंगरी गांव में गणेश विसर्जन करने गए चालीस वर्षीय युवक की तालाब में डूबने से मौत हो प्राप्त जानकारी के अनुसार गणेश विसर्जन के बाद नारियल तालाब में फेंकने की एक विधान होता है जिसके चलते तालाब में नारियल फेक जा रहे थे जिसको निकालने के लिए यह व्यक्ति गहरे पानी में पहुंच गया और डूब गया जिससे मौत हो गई घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई कर रही है।
घटना सिहावा थाना क्षेत्र के भूरसीडोंगरी गांव का है,जहां विधि, विधान से हवन पूजन के बाद ग्रामीण भगवान गणेश जी के प्रतिमा को विसर्जन करने गांव के तालाब में पहुंचे थे,इस दौरान युवक महेश यादव भी तालाब पहुंचा था,जहां डूबने से उसकी मौत हो गई।मामले में सिहावा थाना प्रभारी लेखराम ठाकुर ने बताया कि गणेश विसर्जन के दौरान तालाब में नारियल फेका गया गया जिसे निकालने युवक तालाब में चले गया इस दौरान वह गहरे पानी में चला गया और उसकी मौत हो गई,बताया जा रहा है मृतक युवक शराब के नशे में था,फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।