सोंढुर नहर नाला में एक युवक का तैरता हुआ मिला शव,
सांकरा के सोंढुर नहर नाला में एक युवक का तैरता हुआ मिला शव, लोगों के बीच में सनसनी
नगरी ब्लाक के ग्राम सांकरा से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां सांकरा के सोंढुर नहर नाला में एक युवक का तैरता हुआ शव मिला है। बता दें प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शव की पहचान आत्माराम मरकाम पिता रामगुलाल मरकाम जिसकी उम्र लगभग 50 वर्ष बताई जा रही है जो ग्राम फरसिया का निवासी था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक सांकरा के कोड़मूढ़पारा में रहकर मजदूरी का काम कर अपना जीवन यापन करता था।
ग्रामीणों ने खेतों की ओर जाते समय शव को नहर नाला में तैरते हुए देखा और तुरंत सांकरा सरपंच को उचित किया जिसके बाद सांकरा संपंच ने परिवार को सूचित किया।तत्काल सिहावा पुलिस को सूचित किया गया जिसके बाद सिहावा पुलिस भी मौके पर पहुंच मौत के कारणों की जांच में जुटी हुई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मौत की संभावना नहर में गिरने से बताई जा रही है।इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।अभी तक यह जानकारी किसी भी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि के बिना है, और पुलिस की जांच के बाद ही वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा।