सवारी से भर बस अनियंत्रित होकर पलटी,चार वर्षीय मासूम बच्ची की मौत, कई यात्री हुए घायल

सवारी से भर बस अनियंत्रित होकर पलटी, चार वर्षीय मासूम बच्ची की मौत, कई यात्री हुए घायल

धमतरी-नगरी मार्ग पर चलने वाली डी आर डी बस खड़ादाह केरेगाँव के पास हुई दुर्घटनाग्रस्त

डी आर डी यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे बस में सवार एक चार वर्षीय बच्ची जो वासनवही की बताई जा रही है की मौत हो गई वंही कई लोग घायल हो गए.मिली जानकारी के अनुसार धमतरी से नगरी जा रही डी आर डी कंपनी की बस क्रमांक सीजी 04 ई 2872 क़रेगाँव खड़ादाह के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. बताया जा रहा है कि इस दौरान बस मे कई यात्री सवार थे. जिसमें एक चार वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हो गए है.


यात्री बस क्रमांक सीजी 04 E 2872 दोपहर करीब 12:30 बजे केरेगांव थाना क्षेत्र के खड़ादाह मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना के समय बस में करीब 18 से 20 यात्री सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि धमतरी से नगरी की ओर जा रही यह बस अचानक ब्रेक फेल होने की वजह से बेकाबू हो गई और पलटते ही सड़क किनारे जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी और चीख-पुकार का माहौल बन गया। आसपास के ग्रामीण और राहगीर तुरंत मदद के लिए पहुंचे और यात्रियों को बाहर निकालने में जुट गए।
इस दुर्घटना में दो महिलाओं और एक पुरुष को चोटें आई हैं। हादसे में एक मासूम बच्ची की मौत हो गई है। घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से तत्काल जिला अस्पताल धमतरी लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची एम्बुलेंस को बुलाया गया जिसके माध्यम से घायलों व मृत बच्ची को अस्पताल पहुँचाया गया. घायलों का उपचार जारी है।



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने