आचार्य श्री के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 110 लोगों ने ओसवाल भवन में दिया अपना रक्त
जैन आचार्य श्री विजयराज जी म सा के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन
जैन श्री संघ एवं जैन शांत क्रांति संघ नगरी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर जैन आचार्य श्री विजयराज जी म सा के जन्म दिवस के अवसर पर नगरी में विराजित महासती श्री वैभव श्री जी के सानिध्य में 8 दिवसीय विविध कार्यक्रमों का आयोजन रखा गया है। जिस कड़ी में आज 19 सितम्बर रक्तदान शिविर का आयोजन ओसवाल भवन नगरी में किया गया जिसमें रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया यहां शिविर सुबह 10.30 से दोपहर 4 बजे तक आयोजित किया गया जिसमें 110 रक्तदाताओं ने अपने रक्त का दान किया महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर के इस रक्तदान में हिस्सा लिया
इस शिविर को सफल करने में अपना ब्लड सेंटर रायपुर के समस्त स्टाफ का सहारनी सहयोग रहा वही पूरी व्यवस्था सुचारू रूप से संपन्न करने में जैन श्री संघ एवं जैन शांत क्रांति संघ नगरी के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा जैन श्री संघ एवं जैन शांत क्रांति संघ ने समस्त रक्तदाताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया