नगर पंचायत नगरी अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा ने की नेत्रदान की घोषणा फूलों की वर्षा कर मुस्लिम समाज के द्वारा निकाली गई शोभायात्रा का स्वागत नगरी विकास खण्ड के शिक्षक हुए सम्मानित नारियल के लिए चला गया गहरे पानी में हो गई मौत स्वच्छता, यातायात एवं पर्यावरण संरक्षण विषय पर जन-जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

नगर पंचायत नगरी अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा ने की नेत्रदान की घोषणा

फूलों की वर्षा कर मुस्लिम समाज के द्वारा निकाली गई शोभायात्रा का स्वागत 

नगरी विकास खण्ड के शिक्षक हुए सम्मानित                                 

नारियल के लिए चला गया गहरे पानी में हो गई मौत                           

स्वच्छता, यातायात एवं पर्यावरण संरक्षण विषय पर जन-जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

नगर पंचायत नगरी अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा ने की नेत्रदान की घोषणा 

नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा ने राष्ट्रीय अंधत्व निवारण शिविर के अवसर पर यह घोषणा की की वे मृत्य उपरान्त अपनी आंखें दान करेंगे उन्होंने कहा नेत्रदान से किसी की अंधेरी जिंदगी में रोशनी लाई जा सकती है इस समय उपस्थित थे नगर पंचायत नगरी व विशिष्ठ अतिथि के रूप में शंकर देव , सभापति स्वास्थ्य न0प0 नगरी , अश्वनी निषाद सभापति लोक निर्माण विभाग के उपस्थिति हुआ कार्यक्रम के दरम्यान तीन अतिथियो ने उपस्थित जनता को अपने बच्चों को नेत्र परीक्षण कराने के सांथ सांथ नेत्रदान करने के लिए प्रेरित भी किया सांथ ही उन्होने भी स्वयं मौके पर अपने नेत्रदान करने की घोषणा करते हुए नेत्रदान प्रपत्र को भरकर अपनी सहमती पत्र स्वास्थ्य विभाग को सौपा , कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डाॅ ए के नेताम बीएमओ नगरी ने अभियान के बारे में विस्तारपूर्वक बताया व सर्वे टीम को शुभकामनाऐं प्रेषित किये कार्यक्रम में शिक्षा विभाग से श्रीमती महेश्वरी ध्रुव एबीईओ उपस्थति रही उन्होने अभियान के दरम्यान पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया अंत में उपस्थित सभी सदस्यों ने नेत्रदान के लिए नेत्र सहायक अधिकारियों का तिलक लगाकर व पुष्प गुच्छा भेट किया गया


फूलों की वर्षा कर मुस्लिम समाज के द्वारा निकाली गई शोभायात्रा का स्वागत

नगर पंचायत नगरी में मुस्लिम भाइयों द्वारा पैगम्बर हज़रत मोहम्मद साहब के जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी के उपलक्ष्य में शोभायात्रा बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ निकाली गई। रैली में बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने शामिल होकर जुलूस को और आकर्षक बनाया। धार्मिक झंडे, नारे और आकर्षक सजावट से पूरा नगर वातावरण गूंज उठा जुलूस जब नगर पंचायत कार्यालय के सामने पहुंचा तो नगर पंचायत की ओर  से अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा सभापति शंकर देव अश्विनी निषाद पार्षद देवचरण  ध्रुवअंबिका ध्रुव चेलेश्वरी साहू ने फूलों की वर्षा कर रैली का भव्य स्वागत किया गया। फूलों की बौछार से माहौल बेहद खुशनुमा और धार्मिक रंग में रंग गया। इस अवसर पर नगर के विभिन्न धर्मों के लोगों ने भी शामिल होकर आपसी भाईचारे और सौहार्द्र का संदेश दिया।

पूरे नगर में ईद मिलादुन्नबी की शोभा यात्रा ने एकता, प्रेम और सद्भाव का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया।


नगरी विकास खण्ड के शिक्षक हुए सम्मानित

शिक्षक दिवस सम्मान समारोह  धमतरी,5 सितंबर 2025 को नगरपालिक निगम सामूदायिक भवन विंध्यवासिनी मंदिर के पीछे धमतरी में रखा गया था।   शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्य मंत्री गौरव अलंकरण सम्मान समारोह में नगरी विकास खण्ड के इन शिक्षकों को  शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारी व उत्कृष्ट योगदान के लिए महासमुंद सांसद माननीय रुप कुमारी चौधरी, रामू रोहरा महापौर, धमतरी कलेक्टर अविनाश मिश्रा जी के हाथों  प्रशस्ति पत्र, श्रीफल, से सम्मानित किया गया।राज्यशासन के निर्देशानुसार जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन के द्वारा नगरी विकास खण्ड से इन शिक्षकों को सम्मानित किया गया । विकास खण्ड नगरी से माध्यामिक विभाग से  *उत्कृष्ट प्रधान पाठक*  के लिए महेंद्र कुमार बोरझा, प्रधान पाठक मा शाला बोडरा, प्राथमिक विभाग से खेमचंद पाटले प्रा शाला ठेमलीपारा,  *ज्ञान दीप*  पुरुस्कार के लिए श्रीमति शशिकला बैरागी, प्रा शाला बिरनपुर, दीक्षा सूर्यवंशी प्रा शाला रामनगर साकरा, रोहित कुमार देवांगन प्रा शाला डोमपदर, *शिक्षा दूत* पुरुस्कार के लिए श्रीमती चंद्र किरण देवांगन शिक्षक एल बी बोकराबेडा,*शिक्षा श्री* के लिए अश्वनी कुमार बंधु , हायर सेकेंडरी स्कूल घुटकेल ,और अच्छे कार्य करने वाले शिक्षक के रुप में  ,बी.डी. बैरागी व्याख्याता एल.बी. शास हाई टांगापानी ,श्रीमती कंचन साहू प्रधान पाठक,पी.एम.श्री नवागांव सांकरा,श्री अजय देवांगन सहा.शिक्षक,प्राथ. शाला डोहलापारा,श्री मुकेश कुमार चन्द्राकर,सहा.शिक्षक ,प्राथ. शाला ठोठाझरिया, फरसगांव ,श्री सुजीत कुमार देवांगन प्रधान पाठक, प्राशा..गायतापारा, आमगांव,

होरिल दास मानिकपुरी ,सहा. शिक्षक,प्राथ. शाला कुरमियां, संजय पटेल प्रधान पाठक,प्राथ. शाला गादुलबाहरा रिस.,पूनमचन्द ठाकुर

शिक्षक,माध्य. शाला बटनहरों ,कृष्ण कुमार कोटेन्द्र ,सहा.शिक्षक ,प्राथमिक शाला जामपानी ,पीलू राम निषाद सहा. शिक्षक ,प्राथमिक शाला घुरावड़

श्रीमती जितेश्वरी साहू,प्रधानपाठक ,प्राथमिक शाला बांधा,बलिहार सोरी शिक्षक ,माध्यमिक शाला गुहाननाला,

 ,संध्या साहू प्रधान पाठक ,प्राथ. शाला अछोली,हूमलाल सिन्हा खेल प्रशिक्षक,हाय. रोके. सलोनी ,लोकेश्वर ध्रुव ,प्रधान पाठक प्राथमिक शाला महमल्ला,डिगेश कुमार कश्यप सहा. शिक्षक एल.बी.प्राथ. शाला बुढरा,

हुलास सूर्याकर सहा. शिक्षक प्राथ. शाला दुर्गा चौक, नगरी,इन्दूलता वर्मा प्रधान पाठक प्राथ. शाला पदमपुर, इसी तरह बोर्ड परीक्षा 2024,25  में 100% रिजल्ट देने वाले संस्था के प्राचार्यों में शासकीय हाई स्कूल बोराई  के  प्राचार्य ,शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल राजपुर से प्राचार्य टंडन जी, डोमार सिंह ध्रुव, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कन्या परिसर दुगली के प्राचार्य,शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बासपानी के प्राचार्य,शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बगरूनाला के प्राचार्य  को  शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम के लिए सम्मानित किया गया।  राज्य शासन  द्वारा शिक्षा दूत,ज्ञान दीप,और शिक्षा श्री का पुरुस्कार देने का प्रावधान है। लेकिन जिलाधीश श्री अविनाश मिश्रा जी ने शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के लिए शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित करने का एक बहुत सुंदर पहल किया गया। जो शिक्षकों में एक नई ऊर्जा के साथ कार्य करने की प्रेरणा मिलेगा। इससे शिक्षक उत्साहित होंगे।जिला प्रशासन  का यह पहल प्रसंशनीय है। नगरी विकास खण्ड के शिक्षकों को सम्मान प्राप्त होने पर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री के आर साहू, सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमति माहेश्वरी ध्रुव, ब्लॉक श्रोत समन्वयक श्री प्रकाश साहु सहित सभी संकुल के समन्वयकों एवम संकुल प्राचार्यों ने बधाई संदेश प्रेषित किए हैं।



नारियल के लिए चला गया गहरे पानी में हो गई मौत 

गणेश विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से युवक की मौत,नारियल के लिए पहुंच गया था गहरे पानी में
आज नगरी ब्लाक से एक दुखद खबर आ रही है गणेश विसर्जन करने गए चालीस वर्षीय युवक की तालाब में डूबने से मौत हो प्राप्त जानकारी के अनुसार गणेश विसर्जन के बाद नारियल तालाब में फेंकने की एक विधान होता है जिसके चलते तालाब में नारियल फेक जा रहे थे जिसको निकालने के लिए यह व्यक्ति गहरे पानी में पहुंच गया और डूब गया जिससे मौत हो गई घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई कर रही है।

बताया जा रहा है घटना सिहावा थाना क्षेत्र के भूरसीडोंगरी गांव का है,जहां विधि, विधान से हवन पूजन के बाद ग्रामीण भगवान गणेश जी के प्रतिमा को विसर्जन करने गांव के तालाब में पहुंचे थे,इस दौरान युवक महेश यादव भी तालाब पहुंचा था,जहां डूबने से उसकी मौत हो गई।मामले में सिहावा थाना प्रभारी लेखराम ठाकुर ने बताया कि गणेश विसर्जन के दौरान तालाब में नारियल फेका गया गया जिसे निकालने युवक तालाब में चले गया इस दौरान वह गहरे पानी में चला गया और उसकी मौत हो गई,बताया जा रहा है मृतक युवक शराब के नशे में था,फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

स्वच्छता, यातायात एवं पर्यावरण संरक्षण विषय पर जन-जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

उमरगांव में छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव एवं शिक्षक दिवस पर हुआ कार्यक्रम, गुरुदेव बीरेंद्र देशमुख का हुआ भव्य स्वागत।

छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अंतर्गत शिक्षक दिवस के अवसर पर धमतरी जिले के नगरी ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत उमरगांव में स्वच्छता, यातायात जागरूकता एवं पर्यावरण संरक्षण विषय पर एक भव्य जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

गुरुदेव बीरेंद्र देशमुख का ग्रामवासियों ने गौरा चौक ठाकुरपारा से लेकर बाजार चौक तक ढोल नगाड़ों, आतिशबाजी और पारंपरिक रीति रिवाज और पूरे  उत्साह के साथ स्वागत किया। स्वागत जुलूस के बाद उन्हें कार्यक्रम स्थल लाया गया, जहां सभा का आयोजन हुआ इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध नाड़ी वैद्य एवं मोक्ष धाम सेवा समिति लिमोरा, गुंडरदेही जिला दुर्ग के संस्थापक गुरुदेव बीरेंद्र देशमुख रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत उमरगांव की सरपंच अंजना ध्रुव ने की।विशेष अतिथि के रूप में ओमप्रकाश साहू (पूर्व उपाध्यक्ष प्रदेश साहू संघ रायपुर), योगेंद्र साहू, मोहन पुजारी (पूर्व सरपंच), फलेंद्र साहू (उप सरपंच), सरोज शेष, सुभाषिनी ध्रुव एवं हेमंत ठाकुर उपस्थित रहे।

अपने उद्बोधन में गुरुदेव बीरेंद्र देशमुख ने कहा कि आज कई बीमारियों की जड़ स्वच्छता की कमी है। हर घर-आंगन और आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखना तथा अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना आवश्यक है।


उन्होंने कहा – “प्रकृति ने हमें प्राणवायु, जल, भोजन और पेड़-पौधे निःशुल्क दिए हैं, इनका कर्ज उतारने के लिए हमें भी उनका संरक्षण करना चाहिए।”युवाओं को यातायात नियमों का पालन करने की प्रेरणा देते हुए गुरुदेव ने कहा कि हर घर में मोटरसाइकिल है, लेकिन हेलमेट का उपयोग न करने से दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। आत्मसुरक्षा हेतु हेलमेट पहनना अनिवार्य है।

उन्होंने अपने संबोधन के अंत में कुछ बीमारियों का आयुर्वेदिक घरेलू उपचार बताते हुए लोगों के समस्याओं का निदान भी किया।

सम्मान समारोह

कार्यक्रम में ग्राम की बेटी कु. विधिका मरकाम (बीएसएफ जवान) एवं अंजु ध्रुव (शिक्षिका) को सम्मानित किया गया।साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर कक्षा 5 वीं की कु. कंचन ध्रुव, कक्षा 8 वीं के वोयश हिरवानी और कक्षा 10 वीं की कु. केशर नेताम को प्रोत्साहन राशि एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

ग्राम की स्वच्छता में योगदान देने वाले सफाई कर्मचारी हीराबाई नाग, बासन बाई ध्रुव, कुमारी बाई यादव, मोहित नाग और कोमल यादव को भी श्रीफल और प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया गया।

हेलमेट पहनाकर सम्मान

यातायात नियमों का पालन करने हेतु पांच वाहन चालकों को गुरुदेव ने अच्छी क्वालिटी का हेलमेट पहनाकर सम्मानित किया, इनमें तीन पुरुष क्रमशः विष्णु शेष, डीकू साहू और खिरभान साहू तथा दो महिलाएं क्रमशः पूजा श्री कश्यप और तेजस्विनी गुप्ता शामिल थीं।

पुरस्कार वितरण

गांव में शौचालय की स्वच्छता एवं कचरा प्रबंधन में आदर्श प्रस्तुत करने वाले परिवारों को मोक्ष धाम सेवा समिति की ओर से पुरस्कृत किया गया।

प्रथम पुरस्कार- 5000 रुपए नगद एवं श्रीफल : श्रीमती जयंती यादव।

द्वितीय पुरस्कार- 3000 रूपए नगद एवं श्रीफल : कंवल विश्वकर्मा।

तृतीय पुरस्कार- 2000 रुपए नगद एवं श्रीफल : श्रीमती चंदर बाई साहू।

ग्रामीणों की सहभागिता

कार्यक्रम के अंत में ग्रामवासियों के द्वारा गुरुदेव को स्मृति चिन्ह भेंटकर भावभीनी विदाई दी गई।

इस अवसर पर ग्राम समिति अध्यक्ष कृष्ण कुमार मारकोले सहित सामाजिक कार्यकर्ता महेश अग्रवाल, अंगेश हिरवानी, पूनमचंद कश्यप, नरेश छलांगिया, बेददास मानिकपुरी, मेघराज ध्रुव, मानिक साहू, नारायण दास, रामप्रसाद साहू, दुर्गेश साहू, भोला सिन्हा एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

ग्रामवासियों ने गुरुदेव बीरेंद्र देशमुख के इस सामाजिक एवं प्रेरणादायी कार्य के लिए आभार व्यक्त किया।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने