दीवार गिरने से महिला की दर्दनाक मौत

दीवार गिरने से महिला की दर्दनाक मौत

सिहावा थाना अंतर्गत ग्राम उमरगांव की घटना

नगरी ब्लाक के सिहावा थाना अंतर्गत ग्राम उमरगांव से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां कच्ची दीवार गिरने से एक महिला की मृत्यु हो गई। घटना 9सितंबर की है जब ग्राम उमरगांव निवासी तुलसी बाई नेताम,उम्र 58 वर्ष, पति गौतम राम नेताम,अपने घर के पीछे कपड़े धो रही थीं। इसी दौरान अचानक एक कच्ची दीवार उनके ऊपर गिर गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता महेश अग्रवाल, कृष्ण मारकोले, जयकरण सेन एवं अन्य ग्रामीणों की मदद से तत्काल एम्बुलेंस की सहायता ली गई और उन्हें नगरी स्थित सिविल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना सिहावा थाना को दी गई, जिसके पश्चात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच प्रारंभ कर दी है। घटना स्थल का निरीक्षण किया जा रहा है और संबंधित कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने