सात मंदिरों में हुई चोरी चोर सलाखों के पीछे

सात मंदिरों में हुई चोरी चोर सलाखों के पीछे कौन है चोरों के सरगना कौन-कौन से मंदिर में हुई चोरी

कुरूद के प्रसिद्ध चंडी मंदिर कुरूद समेत सभी सातों मंदिर में हुई चोरी का खुलासा,लाखों का माल बरामद

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में साइबर व थाना टीम की संयुक्त कार्यवाही,चार आरोपी गिरफ्तार
पिछले एक माह में धमतरी शहर एवं कुरूद में स्थित चंडी मंदिर, श्रीराम मंदिर, नागेश्वर मंदिर सहित कुल सात मंदिरों में हुई श्रृंखलाबद्ध चोरी की घटनाओं क 

सफलता पूर्वक हल करते हुए पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार द्वारा थाना कुरूद, कोतवाली एवं साइबर सेल की गठित संयुक्त टीम ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूरा माल  भी बरामद कर लिया है

दिनांक 22/06/2025 की रात चंडी मंदिर कुरूद से सोने-चांदी के आभूषण और 5,000.रूपये  नगद चोरी की गई थी, जिस पर प्रार्थी जितेन्द्रनाथ योगी द्वारा थाना कुरूद में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इस प्रकरण में अपराध क्रमांक 165/25, धारा 331(4), 305(घ), 111 बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर त्वरित विवेचना प्रारंभ की गई।

पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के निर्देशानुसार एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें थाना कुरूद, थाना कोतवाली एवं साइबर सेल के अधिकारी-कर्मचारी सम्मिलित थे। टीम द्वारा तकनीकी विश्लेषण, CCTV फुटेज खंगालना, मुखबिर सूचना और सक्रिय क्षेत्रीय खोजबीन के माध्यम से साक्ष्य जुटाकर आरोपियों तक पहुंच बनाई गई।साइबर सेल द्वारा तकनीकी विश्लेषण किया गया और संदिग्धों की पहचान सुनिश्चित की गई, जबकि थाना कुरूद एवं कोतवाली पुलिस ने मैदानी स्तर पर सघन कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पकड़े गए आरोपियों ने किए कई मंदिरों में चोरी के खुलासे

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने निम्नलिखित मंदिरों में चोरी करना स्वीकार किया:

मंदिर का नाम स्थान चोरी की गई सामग्री दिनांक-: 

1रत्नेश्वरी मंदिर धमतरी10,500/- नगद 18.05.2025

2श्रीराम मंदिर धमतरी 4,000/- व चांदी की चरण पादुका 29.05.2025

3 नागेश्वर मंदिर धमतरी 30,000/- नगद 06.06.2025

4 छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर कुरूद 3,000/- नगद 13.06.2025

5 शिव मंदिरधमतरी 2,000/- नगद 21.06.2025

6 काली मंदिर धमतरी 1,000/- नगद 21.06.2025

7चंडी मंदिर कुरूद सोने का मुकुट, लॉकेट, चरण पादुका, 5,000 नगद 22.06.2025

बरामदगी एवं सामग्री का विवरण

टीम ने आरोपियों से निम्नलिखित सामग्रियाँ बरामद कीं:- सोने का मुकुट,सोने का लॉकेट,चांदी की चरण पादुका (दो जोड़ी),हीरो डेस्टिनी स्कूटी (CG 19 BP 0582),नगदी 20,000/- व सिक्के 320/-टी.वी.,फ्रीज चोरी की राशि से खरीदे गए फ्रिज व टीवी जुमला कीमती लगभग 8,00,000/-लाख रूपये। 

गिरफ्तार आरोपीगण 

 जाहिर उर्फ समीर खान पिता-नजीर खान, उम्र-35 वर्ष

अफरोज खान पति- जाहिर खान, उम्र-28 वर्ष(निवासी-कबीर नगर बसना; वर्तमान-मकेश्वर वार्ड, धमतरी)

मोहम्मद मुनाफ खत्री पिता-स्व. मोहम्मद हारून खत्री,उम्र-48 वर्ष

ताहिरा बानो पति-मोहम्मद मुनाफ खत्री, उम्र-48 वर्ष (निवासी- वार्ड क्रमांक 06, कबीर नगर, बसना, जिला महासमुंद)(छ.ग.)

मुख्य आरोपी के पूर्व रिकॉर्ड पतासाजी किये जाने पर आरोपी जहीर खान का पूर्व में भी अपराधिक रिकॉर्ड की भी जानकारी प्राप्त हुई है जिसके विरूद्ध थाना बसना एवं सरायपाली में धारा 307,457,380 भादवि.का प्रकरण दर्ज है।

नवीन कानून की धारा 111बीएनएस.की धारा जोड़ी गई*-:  इसलिए, इसे केवल "चोरी" न मानते हुए, पुलिस ने इसे एक पूर्व नियोजित आपराधिक साजिश अपराध मानते हुए संगठित अपराध की धारा 111 BNS के तहत कार्यवाही की-ताकि केस को कानूनी रूप से मजबूत बनाया जा सके और सभी आरोपियों को समान रूप से कठोर सजा दिलाई जा सके।

थाना व साइबर टीम की सक्रियता से सफलता

इस महत्वपूर्ण प्रकरण के खुलासे में थाना कुरूद के प्रभारी, थाना सिटी कोतवाली, एवं साइबर सेल की सतत् समन्वित कार्यवाही, निगरानी एवं निगरानी प्रणाली की कुशलता प्रमुख रही। साइबर तकनीकों के कुशल उपयोग से आरोपियों की गतिविधियों का विश्लेषण कर ठोस साक्ष्य एकत्र किए गए, जिससे गिरफ्तारी संभव हो पाई।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुरूद निरीक्षक. राजेश जगत,कोतवाली प्रभारी निरी.राजेश मरई,सउनि हेमंत ध्रुव, जामवंत देशमुख, नरेन्द्र साहू, प्रआर.रवि जगने, हरीशंकर सिन्हा आर. संजय पति रघुराज कर्स एवं साइबर सेल तकनीकी प्रभारी सउनि.प्रदीप सिंह, आरक्षक कमल जोशी, आनंद कटकवार, दीपक साहू, मुकेश मिश्रा, कृष्णा पाटिल, योगेश ध्रुव,हरिशंकर सिन्हा,विकास द्विवेदी, किशोर देशमुख, देवेंद्र साहू,थाना कुरूद से सउनि.संतोष कोमरा, कमिलचंद सोरी, प्रआर. जय प्रकाश कन्नौजय आर. गोपाल चंद्राकार,महेश साहू , संतोष ध्रुव,शैलेन्द्र बंजारे,संदीप पांडे , शिवचरण कुर्रे, मआर. त्रिवेणी ध्रुव ,रिंकी मंडावी ,संध्या निर्मलकर का विशेष योगदान रहा।

धमतरी पुलिस की अपील

धमतरी पुलिस आम जनता से अपील करती है की सभी महत्वपूर्ण स्थलों एवं प्रतिष्ठानों में अच्छी क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगवायें,इसके साथ किरायेदारों का पुलिस वेरिफिकेशन करवायें एवं अवैध बांग्लादेशी संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधि अथवा पहचान पर संदेह हो तो वे तुरंत टोल फ्री- हेल्पलाइन नंबर- 1800-233-1905 पर तुरंत सूचना दें-

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने