अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर योग संगम उत्सव मे विशेष पिछड़ी कमार जनजाति के लोग हुए शामिल
जिला यूनियन धमतरी के 27 समितियों में योग संगम उत्सव संपन्न वन धन विकास केंद्र कल्लेमेटा में विशेष पिछड़ी कमार जनजाति के लोग योग में हुए शामिल 21 जून को ग्यारहवीं अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर योग संगम उत्सव, जिला यूनियन धमतरी प्रबंध संचालक कृष्ण जाधव के निर्देशन, उप प्रबंधसंचालक बीके लकड़ा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। जिला यूनियन के सभी 27 प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों में योग उत्सव मनाया गया। स्कूली बच्चों सहित महिला, युवा और उम्रदराज के लोगों ने इस आयोजन में उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। सभी प्राथमिक वनोपज समिति के प्रबंधकों के द्वारा योग उत्सव को सफल बनाने, विशेष व्यवस्था की गई थी
इस तारतम्य में प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति नगरी के वन धन विकास केंद्र कल्लेमेटा में योग संगम उत्सव का कार्यक्रम संपन्न हुआ। ग्रामपंचायत परिसर में हुए इस आयोजन में विशेष पिछड़ी कमार जनजाति के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
निर्धारित समयावधि में भारत माता की जयकारों के साथ उत्सव की शुरुआत की गई, प्रशिक्षित योग शिक्षक सुश्री शकुन कश्यप नगरी ने ग्रामीणों को योग कराया, योग से होने वाले फायदे, विभिन्न आसनों और प्राणायाम की जानकारी लोगो से साझा की जिससे लोग हर्षित हुए।
इस अवसर पर उपसरपंच श्यामा बाई, पंच कौशल्या बाई, गंगा बाई, दिलीप ध्रुव, देवक निर्मलकर, धनेश यादव, किशन यादव, वन धन विकास केंद्र अध्यक्ष रंजीता बाई, सचिव रामबाई, ग्रामीण गंगा बाई, धनेश्वरी बाई, पूनम यादव, अनीता ध्रुव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। योग उत्सव को सफल बनाने में सरपंच रूपेंद्र मरकाम, ग्राम पटेल सियाराम ध्रुव, फड़मुंशी सुकालू निर्मलकर, रोजगार सहायक सुभाष ध्रुव, कोटवार हेमंत सहायक प्रबंधक सुश्री ज्ञानेश्वरी टंडन का योगदान रहा।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें.9424210539