खेलते खेलते गहरे कुएँ में गिरी मासूम डूबने से हुई मौत
नगरी ब्लाक अंतर्गत रानीगांव में डेढ़ साल की मासूम भूमि की दर्दनाक मौत हो गई बताया जा रहा है सिहावा थाना अंतर्गत रानीगाँव में रेखराज निषाद के घर के पीछे बाड़ी में डेढ़ साल की मासूम और पड़ोस की मासूम मिलकर खेल रही थी तभी मासूम भूमि निषाद उम्र एक साल 8 माह खेलते खेलते गहरे कुएँ के पास जा पहुँची कुएँ के पास पहुँचने से मासूम के पैर फिसल गई अपने आप को संभाल पाती गहरे मौत के कुए में समा गई माशूम की डूबने की ख़बर परिजन मिली तब तक बहुत देर हो चुकी थी कुएँ में क़रीब 4 फीट पानी था जिसके कारण मासूम पानी पी चुकी थी डूबने से दर्दनाक मौत हो गई मासूम की मौत से घर वालो का रो रोकर बुरा हाल हैं..सिहावा थाना पुलिस ने मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए नगरी भेजा दिया है।