रेत का अवैध परिवहन कर रहे ट्रैक्टर चालक द्वारा वार्ड पंच को ट्रैक्टर के नीचे दबाने की गई कोशिश
ट्रैक्टर के पहिए के नीचे बाइक
ग्राम पंचायत बेलरगाँव व ग्राम पंचायत भुरसीडोगरी सीता नदी से अवैध रेत परिवहन कर रहे ट्रैक्टरों को ग्राम पंचायत बेलर गांव वार्ड पंच गजेंद्र कुमार नेताम के द्वारा अवैध परिवहन को रोकने की कोशिश की पर ट्रैक्टर चालक के द्वारा वार्ड पंच गजेंद्र कुमार नेताम को अपनी ट्रैक्टर के नीचे दबने की कोशिश की लेकिन वार्ड पंच ने मोटरसाइकिल से कूद कर अपनी जान बचाई लेकिन उसके गाड़ी के ऊपर ट्रैक्टर को चढ़ा दिया गया। वार्ड पंच का पैर में चोट आया है।जिसे उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर चिकित्सा अधिकारी डॉ जय किशन नाग के द्वारा इलाज कर नगरी शासकीय अस्पताल रेफर किया गया जहां पर पैर ऐक्सरा करने के लिए नगरी भेजा गया है। वहीं अवैध रूप से रेत परिवहन कर रहे ट्रैक्टरों की तहसीलदार के द्वारा चालन बनाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिसमें ललित कुमार निषाद चमेदा, कुमार देवांगन पांवद्वार के ट्रैक्टरों का अवैध परिवहन का चालान बनाया गया।इस तरह से कृत करने वाले के खिलाफ ग्रामीण जन काफी आक्रोशित है वार्ड पंच के पैर में कितनी चोट आई है यह तो ऐक्सरा होने के बाद उसकी रिपोर्ट आने पर ही पता चलेगा वही तहसीलदार द्वारा ट्रैक्टरों को अवैध रेती परिवहन करने के चलते जब्ती बनाकर सिहावा थाने में खड़ा किया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है


