टाइगर रिजर्व क्षेत्र में टाइगर के पद चिन्ह मिले
टाइगर होने की जानकारी मिलते ही वन विभाग में खुशी की लहरपदचिन्हों का सैंपल लेते हुए वन विभाग के लोग
धमतरी जिला टायगर रिजर्व क्षेत्र नगरी ब्लाक के अरसीकन्हार रेन्ज मे टायगर का पदचिन्ह मिला वह विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर पद चिन्ह का अवलोकन कर उसके सैंपल लिए जा रहे हैं वही टाइगर के पद चिन्ह मिलने पर वन विभाग में खुशी की लहर देखी जा रही है
मृत बल के शरीर में जो दांत और नाखून के निशान मिले हैं वह टाइगर के दांत और नाखून के निशान से मिलते जुलते हैं
मृत बल के शरीर में जो दांत और नाखून के निशान मिले हैं वह टाइगर के दांत और नाखून के निशान से मिलते जुलते हैं
जब हमने इसको लेकर अभ्यारण क्षेत्र के डीएफओ वरुण जैन से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि पद चिन्ह मिले हैं और अभी हाल में जो तेंदुआ बुजुर्ग के ऊपर हमला किया था और वह घायल था जिसका मौत हो गया शायद इसी टाइगर के साथ उसकी झड़प हुई होगी और और दो बैल मृत हालात में 20 दिन पहले मिला था जिसके शरीर को देखने पर भी ऐसा लग रहा है कि टाइगर द्वारा शिकार किया गया होगा यहां पर ट्रेप कैमरा लगाकर टायगर की जायेगी निगरानी तभी क्लियर हो पाएगा वास्तविक क्या है