करंट की चपेट में आने से एक की जान बची दो की जान गई

 करंट की चपेट में आने से एक की जान बची दो की जान गई

नगरी। करंट के चपेट में आने से दो बकरियों की जान चली गई वहीं एक व्यक्ति को समय रहते बचा लिया गया, नहीं तो उसके साथ भी बड़ा हादसा हो सकता था। जनपद सदस्य दुर्गेश नंदिनी साहू ने बताया कि जोहन यादव बकरी चराने गया था, बांधा तालाब के पास अचानक एक व्यक्ति और दो बकरी करेंट की चपेट में आ गए, राहगीरों के मदद से मानव जान तो बचा ली गई पर दो मूक जानवर की जान चली गई। घटना करीब 4 बजे शाम की है, आज गुरुवार को दोपहर बाद नगर सहित क्षेत्र के कई जगहों पर रिमझिम बारिश हुई, हों सकता है करंट लगने का ये बड़ा कारण हो सकता है।
वही जिस व्यक्ति को करंट लगा उसे नगरी शासकीय अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार कर उनको छुट्टी दे दी गई

विद्युत एवं पुलिस विभाग में फोन के माध्यम से सूचना दी गई थी, सूचना मिलते ही विद्युत कर्मचारी पहुंचकर करंट सप्लाई बंद किया। ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने