इशारों इशारों में बातचीत की और हो गए एक दूसरे के

इशारों इशारों में बातचीत की और हो गए एक दूसरे के

जोड़ी भगवान के घर से बन कर आता है इस कहावत को सच कर दिखाया इस जोड़ी ने

कल नगरी नगर में एक ऐशा विशेष विवाह हुआ जिसमे वर और वधू दोनो मुखबधिर(सुनने और बोलने में असमर्थ) है,

कल कोंडागांव से विमल बुरड़ के परिवार से लड़की देखने आए नगरी में भोमराज जैन के यहां दोनो जोड़ों के द्वारा अपने इशारों के बात चीत से एक दूसरे को समझ कर एक दूसरे के हो गए, और सगाई एवम शादी का रिश्ता एक साथ किया गया, जो नगरी नगर के लिए ऐसे विवाह का स्वर्णियम अक्षरों में दर्ज करा दिया, जिस विवाह की चर्चा पूरे दिन नगर में होती रहती और लोगो के जुबान में बस एक ही बात की भगवान सब की जोड़ी पहले से बना के रखता है। और यहां संदेश देता है की आप सब कुछ पा सकते है बस विश्वास मन में बनाया रखे। उपरोक्त जानकारी अधिवक्ता अभिषेक जैन ने प्रदान की।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने