नगर पंचायत नगरी का फल बेचने वाला युवा राजा बना वार्ड का राजा,सर्वाधिक मतों से जीत दर्ज की

 नगर पंचायत नगरी का फल बेचने वाला  युवा राजा बना वार्ड का राजा,सर्वाधिक मतों से जीत दर्ज की

नगर पंचायत नगरी के आसन्न चुनाव में जहां एक ओर भाजपा के 11 प्रत्यासी पार्षद बन कर नगर पंचायत में अपनी धाक जमाने मे कामयाब हुए हैं वहीं इनके सबके बीच सबसे युवा प्रत्यासी राजा पवार ने लोगो का ऐसा दिल जीता की फल बेचने वाले इस सबसे कम उम्र के युवक को वार्डवासियों ने सर्वाधिक मतों से अपना राजा चुन कर नगर पंचायत में भेजा है।

वार्ड क्रमांक 1से राजा पवार ने कांग्रेस की महिला प्रत्यासी को एकतरफा मुकाबले में 390 मतों से पराजित किया।सबसे छोटे उम्र के राजा ने बड़ा धमाका किया और ऐतिहासिक जीत दर्ज कर अपने भविष्य का संकेत नगर वासियों को दे दिया।

जीत के बाद राजा पवार ने वार्ड वासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने सदा लोगो को फल दिया है और वार्ड के लोगो ने उन्हें मेहनत का ऐसा फल दिया है कि आने वाले कल में इसका परिणाम वार्ड के चहुमुखी विकास के रूप में देखने को मिलेगा।उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं सहित नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने उनपर विश्वास व्यक्त किया और वार्ड वासियों ने इस विस्वास को और प्रगाढ़ कर दिया।
पूरे नगर में राजा के ऐतिहासिक जीत पर चर्चा है कि राजा केवल नाम का नही काम का भी राजा है और पवार उनके नाम मे है तो पावर उनके काम मे भी देखने को मिलेगा।फिलहाल राजा पवार के इस अभूतपूर्व जीत के बाद वार्डवासी  की अपेक्षा है कि राजा उनके दिलों में इसी तरह राजा बनकर राज करे और विकास के सारे काज करे।

नगर पंचायत नगरी के चुनाव के  रिजल्ट आने के तुरंत  वार्ड नंबर 1 के पार्षद राजा पवार प्राथमिक शाला चुरियारा डिही का किया निरीक्षण जहां पर शौचालय में पानी की समस्या और साफ सफाई को लेकर समस्या सामने आई जिसको तुरंत निराकरण करने की बात नवनिर्वाचित पार्षद राजा पवार ने कहा वहीं वार्ड नंबर एक में मेन रोड से लगा नाली की सफाई वार्ड वासियों को बोलने से तुरंत एक्शन लेकर नाली की सफाई करवाया गया जिस वार्ड वासियों ने राजा पवार का धन्यवाद किया

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने