प्रकाश बैस की ताजपोशी

भाजपा जिला अध्यक्ष का गृह ग्राम नगरी में आगमन पर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

प्रकाश बैस की ताजपोशी की गई पुनः

फिर से बनाए गए जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस

प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने जिला अध्यक्षों की आज दूसरा लिस्ट जारी करते हुए भारतीय जनता पार्टी द्वारा धमतरी भाजपा जिला अध्यक्ष के पद पर प्रकाश बैस के ऊपर विश्वास जताते हुए उनकी वापस ताजपोशी की गई बंद लिफाफा से जब उनके नाम की पर्ची निकल गई तो भाजपा के कार्यकर्ताओं के चेहरे में खुशी नजर आई क्योंकि प्रकाश बैस ऐसे शख्स हैं अभी तक विवादों से काफी दूर और उनके रहते भारतीय जनता पार्टी में कहीं भी गुडबाजी देखने को नहीं मिला वहीं जिला अध्यक्ष बनते ही प्रकाश बैस को कार्यकर्ताओं ने बधाइयां प्रेषित की पुष्प हर्ष से स्वागत सम्मान किया गया इस समय मौजूद थे प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा कुरूद विधायक अजय चंद्राकर धमतरी पूर्व विधायक रंजन साहू निरंजन सिंन्हा निर्मल बरडिया एवं तीनों विधानसभा के कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे 


विज्ञापन और समाचार के लिए संपर्क करें अशोक संचेती नगरी मोबाइल नंबर 9424210539


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने