घोट गांव मे मिला शराब का जखीरा
मध्य प्रदेश से निर्मित शराब का जखीरा मिला नगरी ब्लाक के घोट गांव में
मडाई मेला में बेचने के लिए लाया गया था शराब कार्टून भर भर के
जिला आबकारी अधिकारी प्रभाकर शर्मा के विशेष मार्गदर्शन मे आज दिनांक 14-01-25 को ग्राम घोटगाँव थाना नगरी, में प्राप्त सूचना पर आरोपी सुरेश कुमार के घर की तलाशी ली गई,दौरान कार्यवाही उसके घर से 10 कार्टून में कुल 500 नग गोवा स्पेशल व्हिस्की (मध्य प्रदेश निर्मित)और 15 कार्टून में कुल 750 नग देशी प्लेन मदिरा ( मध्य प्रदेश निर्मित) कुल 231.66 बल्क लीटर शराब बरामद कर आरोपी के ख़िलाफ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) 59(क) ,36के तहत कार्यवाही की गयी। उक्त कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक अजय मारकण्डे,आबकारी मुख्य आरक्षक अनिल सिंग,मुरली सोनी, नगर सैनिक राहुल साहू राजेश सिन्हा, हीरा टांडे का योगदान रहा।
विज्ञापन और समाचार के लिए संपर्क करें अशोक संचेती नगरी
मोबाइल नंबर 94 242 10 539