नगर पंचायत नगरी के वार्ड नंबर 13 और 15 से कांग्रेस के युवा नेता का नाम आ रहा है सामने

 नगर पंचायत नगरी के वार्ड नंबर 13 और 15 से कांग्रेस के युवा नेता का नाम आ रहा है सामने

पूर्व पार्षद हरीश साहू

वार्ड नंबर 13 और 15 से कांग्रेस युवा नेता हरीश साहू का नाम आ रहा है सामने पूर्व में हरीश साहू पूर्व पार्षद,सभापति एवं कांग्रेस पार्टी के समर्पित युवा नेता है पूर्व में भी वार्ड नंबर 15 के पार्षद रह चुके हैं जिन्होंने वार्ड क्रमांक 13 एवं वार्ड क्रमांक 15 में दोनो वार्डो में दावेदारी कर रहे हैं। जिन्होंने पूर्व में पार्षद रहकर अपने वार्डो में इतना ज्यादा कार्य करवाया है कि पूरे वार्डो के आम जनता जो है इनकी कार्य शैली को देखकर बहुत ही ज्यादा खुश है। पार्षद रहते हुए उनके द्वारा वार्ड क्र. 15 में विकास कार्य करवाया गया एवं शासन के योजनाओं का लाभ गरीब लोगों को दिलवाया गया । जिसमें विभिन्न कार्य स्वीकृत करवाए थे

(01) अश्वनी साहू घर से भूपेन्द्र साहू घर तक नाली निर्माण । (02) गजानंद साहू घर से अश्वनी घर तक नाली निर्माण । (03) बसु साहू घर के कुँआ के पास क्रांक्रीट सड़क ।

 (04) पुरानी बस्ती के आंगनबाड़ी तक क्रांक्रीट सड़क । (05) ललित पटेल घर से सुलभ शौचालय क्रांक्रीट सड़क । (06) डोलू निषाद घर से हृदय नाग घर तक नाली निर्माण । (07) पुरानी बस्ती में सुलभ शौचालय निर्माण । 

(08) शनिवार बाजार के पास शौचालय निर्माण ।

 (09) पप्पू साहू घर के पास पुल निर्माण कार्य ।

 (10) शनिवार बाजार में मुरुम एवं रेत को जमींन से एक पीट ऊँचा करवाया ।

 (11) पवन घर से घनश्याम घर तक नाली निर्माण । 

(12) गोवर्धन घर से जयसवाल घर तक क्रांक्रीट सड़क ।

 (13) शनिवार बाजार पारा के रंगमंच में टाईल्स, पुट्टी, कलर एवं बिजली फिटिंग का कार्य

 (14) केकराल तालाब साहू पारा में रंगमंच निर्माण । 

(15) वार्ड क्र. 15 के पूरे मुहल्ले में पाईप लाईन निर्माण । (16) सार्वजनिक नल कनेक्शन निम्न स्थानों में करवाया

 (1) जोहन नेताम घर के पास (2) खिंजन साहू घर के पास (3) बसु साहू घर के पास (4) अश्वनी साहू घर के पास (5) लीलाशंकर सोम (6) आंगनबाड़ी (7) कोटपारा के स्कूल में (8) दीनू पटेल घर के पास । (17) पात्रता के अनुसार लोगों को सिलाई मशीन एवं उनके खाते में पैसा डलवाया । (18) वार्ड वासियों के हर घर में शौचालय निर्माण कार्य करवाया । (19) पात्रता के अनुसार प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत वार्ड वासियों को गैस वितरण किया गया । (20) जरुरत मंद के हिसाब से भागीरथी नल कनेक्शन लगवाया । (21) पात्रता के अनुसार जरुरत मंदों का बी.पी.एल. राशन कार्ड बनवाया गया । (22) शनिवार बाजार के पास बना हुआ शौचालय में पाईप लाईन, नल फिटिंग का कार्य करवाया 1 (23) पात्रता के अनुसार वार्ड वासियों का स्मार्ट कार्ड बनवाया । (24) प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत वार्ड क्र. 15 में सबसे ज्यादा 120 गरीब परिवारों का आवास निर्माण का कार्य करवाया गया । (25) मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता राशि योजना के तहत वार्ड क्र. 15 में विधायक की अनुसंशा से दीपिका साहू पिता महेन्द्र कुमार साहू एवं सुशांत विश्वास पिता गोकुल विश्वास को पचास-पचास हजार रुपये का प्रोत्साहन राशि दिलवाया गया । (26) पात्रता के अनुसार गरीब लोगों को निराश्रित पेंशन का लाभ दिलवाया गया । इन सभी विकास कामों को देखते हुए वार्ड नंबर 13और वार्ड नंबर 15 के निवासियों ने सशक्त दावेदार मानकर इनकी सहयोग करने की बात कर रहे हैं

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने