सफाई कर्मचारियों द्वारा घेराव किया गया कार्यालय का

सफाई कर्मचारियों द्वारा घेराव किया गया कार्यालय का और नारा लगाया गया तानाशाही नहीं चलेगी नहीं चलेगी का


250 सफाई कर्मचारियों ने रैली निकाली और विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव किया गया

सफाई कर्मचारियों द्वारा बकाया मानदेय भुगतान नही होने पर एक द्विवीसीय रैली प्रर्दशन  विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय नगरी का घेराव किया गया

रावण भाटा से शिक्षा विभाग के साथ स्कूल के प्राचार्य के खिलाफ नारा लगाते हुए रैली की शक्ल में विकासखंड शिक्षा अधिकारी के पास अपनी मांगे को रखते हुए बैठे धरने में

शिक्षा विभाग की मनमानी नहीं चलेगी पूरा वेतन देना होगा देना होगा प्राचार्य की मनमानी नहीं चलेगी

विकासखंड शिक्षा अधिकारी के सामने सफाई कर्मियों ने कहा कि कई शिक्षा 11:00 के बाद स्कूल आते हैं क्यों नहीं होती उनके पर कार्रवाई

भाजपा शासन को भी घेरा गया

महीने में ₹3500 में क्या घर परिवार चल जाएगा तो बाकी अधिकारियों को क्यों दिया जाता है एक एक लाख से अधिक पेमेंट



नगरी ब्लाक के स्कूलो में कार्यरत् स्कूल सफाई कर्मचारियों को दिनांक-25.07.2014 से 26.12.2016 तक 2 घंटे का मानदेय भुगतान आज पर्यन्त तक नही होने की स्थिति में छ.ग. अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ ब्लॉक नगरी जिला-धमतरी (छ.ग.) के नेतृत्व में आज धरना स्थल रावण भाठा नगरी से शक्ति प्रदर्शन करते हुए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ब्लॉक नगरी का घेराव उग्र प्रदर्शन करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी जिला धमतरी के नाम से ज्ञापन सौपे जिसमें अपने काम के समय का पूरा भुगतान की मांग करते हुए कहां की हम पहले 4से 8 घंटा काम करते थे उसके बाद शासन के आदेश अनुसार 4 घंटा काम करते थे मगर स्कूल के प्राचार्य द्वारा शासन के आदेश के अनुसार अभी 2 घंटा काम करने भुगतान किया गया था  जिसको देखते हुए पुराने कामों का भी भुगतान जबकि हम चार घंटा काम किए हैं उसका भी भुगतान 2 घंटे का दिया जा रहा है जो की सही नहीं है और अपने अन्य मांगों को रखते हुए कहां की स्कूल सफाई कर्मचारी संघ से बहिस्कृत कर्मचारी को मूल वेतन देते हुए बढ़ोतरी राशि पर रोक लगाया जावे। जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश कमांक/बजट / अंश का. सफाई / 2024-25/5601 का परिपालन करते हुए नगरी ब्लॉक के कर्मचारी से स्कूल लगने से पहले स्कूल की साफ सफाई लिया जावे शाम को ताला लगवाने के लिए न बुलाया जावे इसके संबंध में आदेश जारी किया जावे। इन सभी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया मांग जब तक पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन किया जाएगा 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने