दिन शनिवार को नगरी बेलर कुकरेल बंद
एक दिवसीय छतीसगढ़ के साथ नगरी बंद बंद बंद बंद
कांग्रेस द्वारा 21-9-2024 दिन शनिवार को सुबह से लेकर अपरान्ह 3 बजे तक नगरी, बेलर, कुकरेल, बन्द करने का आह्वान किया गया है।
छ ग के साथ कल सिहावा विधानसभा बंद कवर्धा जिला के बोडला विकासखंड अंतर्गत रेंगाखर थाना क्षेत्र के ग्राम लोहारीडीह मे विगत दिनों हुईं हत्या, आगजनी एवम पुलिस की बेरहम पिटाई से लगातार हुई तीन मौत से पूरे प्रदेश में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई है।प्रदेश में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने एवम कवर्धा में पुलिस प्रताड़ना से हुई मौत के दोषियों पर कार्यवाही कर न्याय की मांग को लेकर प्रदेश एवम जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर सिहावा विधानसभा के विधायक अंबिका मरकाम के मार्गदर्शन मे छ ग प्रदेश बंद के तहत दिनांक 21-9-2024 दिन शनिवार को सुबह से लेकर अपरान्ह 3 बजे तक नगरी, बेलर, कुकरेल, बन्द करने का आह्वान किया गया है।