किसान संघर्ष समिति बेलर बाहरा धरना प्रदर्शन के लिए बनाया गया रणनीति
तंबू लगाकर करेंगे धरना प्रदर्शन मांग पूरी नहीं होगी तो उग्र आंदोलन के साथ चक्का जाम
कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागी अधिकारी राजस्व को सोपा गया था ज्ञापन 10 दिनों की दी गई थी मोहलत
नगरी ब्लाक के बेलर बाहर क्षेत्र के समुचित विकास के लिए करते आ रहे आंदोलन मगर आज तक कुछ भी विकास नहीं हुआ सिर्फ आश्वासन मिला जिसको लेकर किसान संघर्ष समिति का बैठक रखा गया जिसमे 11 सितंबर को धरना प्रदर्शन के संबध में रूप रेखा बनाने का अहम निर्णय के साथ कोर कमेटी मे 10सदस्य गठन किया गया जिसमे 11 से अनिश्चिचत कालीन धरना प्रदर्शन , किसान, महिला,पुरुष, पालक समिति युवा बेरोजगार साथी सभी 11 सितंबर से दिन रात तम्बू लगा कर धरना प्रदर्शन तुमड़ी बहार बजरंग चौक मे हजारों की संख्या उपस्थित होने का सहमति मिली युवाओ के तरफ बैठक मे बात आयी अगर धरना प्रदर्शन मे मांग पूरी नहीं होती है,तो चक्का जाम करने का निर्णय भी पारित हुआ,जिसमें किसान संघर्ष समिति के समस्त पदाधिकारी व 20 गॉव के प्रमुख जान उपस्थित रहे