पंडरीपानी गौशाला में हुआ चुनाव संपन्न

पंडरीपानी गौशाला में हुआ चुनाव संपन्न प्रिंस गोलछा चुने गए अध्यक्ष

..श्री श्रृंगी ऋषि गौशाला सेवा समिती पंडरीपानी का दिनांक 9 अक्टूबर को किया बैठक आहूत की गई थी जिसमें समिति के पदाधिकारी और सदस्य गण उपस्थित रहे जहां पर सभी मिलकर चर्चा करने के पश्चात अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी का चुनाव किया गया जिसमें अध्यक्ष पद के लिए दो दावेदार सामने आए प्रिंस गोलछा एवं पेमन स्वर्ण बेर दोनों के बीच में मतदान हुआ जिसमें समिति के सदस्य ने मतदान किया मतदान के पश्चात अध्यक्ष पद के लिए प्रिंस गोलछा को अध्यक्ष चुना गया वही उपाध्यक्ष के लिए नोमेश साहू पंडरीपानी,देवनाथ साहू सोनामगर,अजय नाहटा नगरी

,सुभाषचन्द साहु, शिवशंकर साहु सांकरा,कमल साहू सोनामगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष पेमन स्वर्ण बेर ,दीपक यदु

सचिव अनिता गोलछा नगरी,सहसचिव शशि भूषण साहू

कोषाध्यक्ष अनिल वाधवानी जी नगरी ,सह कोषाध्यक्ष- धमेन्द्र देवागन सेमरा चुने गए वही सभी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी को बधाइयां थी नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रिंस गोलछा ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहां की गौ सेवा सबसे बड़ी सेवा है हमें सब मिलजुल कर गौ माता की सेवा करना है पद तो मात्र व्यवस्था के लिए दिया जाता है हम सभी सदस्य पदाधिकारी है और पूरी ईमानदारी से गौ माता की सेवा करेंगे यहां हमारा पहला लक्ष्य होना चाहिए इस बैठक में पूर्व अध्यक्ष संजय छाजेड, ज्ञानचंद‌ गोलछा उमराव साई, रामभरोष साहू, संत कोठारी भानेन्द़ ठाकुर ,रेमन्त शांडिल , टिकेश्वर साहू,महेनु साहू, जयराम साहू. डेविड साई, टीकम साहु, शेषनारायण साहु आदि उपस्थित थे


 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने